जयगांव थाना के अंतर्गत खोखला बस्ती गोबर जोगी खोला में ब्रिज बनाने का कार्य जल्द किया जाएगा ।
जयगांव थाना के अंतर्गत खोखला बस्ती गोबर जोगी खोला में ब्रिज बनाने का कार्य जल्द किया जाएगा ,उक्त बातें आज जोगी खोला से खोखला बस्ती जाने वाली सड़क पर निर्माण हो रहे सड़क और नाले का जायजा लेने पहुँचे जेडीए के चेयरमैन गंगा प्रसाद शर्मा के द्वारा कहा गया है। जेडीए चेयरमैन गंगा प्रसाद शर्मा ने कहा कि इस जगह खोखला बस्ती आवाजीही सड़क पर पहले नाली नहीं रहने से बारिश के समय सड़क पर पानी जम जाया करता था जिससे स्थानीय लोगों और खास कर स्कूल के बच्चों को काफी समस्या हुआ करता था।
स्थानीय पंचायत सदस्य पवन बीर मोकतंग ने कहा जेडीए के द्वारा यहाँ सड़क और नाली बनाया जा रहा है जिससे ग्रामीण काफी खुश हैं, ब्रिज बन जाने से खोखला बस्ती के 4 गाँव के लोगों को सुविधा प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि इस जगह 97 लाख के लागत से जेडीए के माध्यम से सड़क और नाला निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस जगह सड़क और नाली के साथ ही जोगी खोला में ब्रिज की भी काफी आवश्कता है । सड़क और नाली की समस्या का समाधान हो रहा है अब इस जगह एक ब्रिज की आवश्कता है जिसे भी जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस जगह ब्रिज बन जाने से इस जगह रहने वाले कई हजार लोगों को सुविधा प्राप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वह इस जगह ब्रिज बनाया जाए इसको लेकर हर संभव प्रयास कर रहे हैं और आशा कर रहे हैं कि जल्द यहाँ ब्रिज का निर्माण कार्य आरम्भ होगा। इधर स्थानीय पंचायत सदस्य पवन बीर मोकतंग ने कहा जेडीए के द्वारा यहाँ सड़क और नाली बनाया जा रहा है जिससे ग्रामीण काफी खुश हैं । आज जेडीए चेयरमैन ने इस जगह ब्रिज बनाने का भी आश्वासन दिया है जिससे ग्रामीण में हर्ष का माहौल छा गया है। उन्होंने कहा की ब्रिज बन जाने से खोखला बस्ती के 4 गाँव के लोगों को सुविधा प्राप्त होगा।