आज से खुल गया भूटान गेट।
आप सभी को सूचित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि कोरोना काल के समय से बंद भूटान का सीमा द्वार आज 23 सेप्टेमबर से भारतीय नागरिकों के आवाजाही के लिए अढ़ाई वर्षो के पश्चात् खोल दिया गया है।अब भारतीय व भूटानी नागरिक मामूली औपचारिकता पूर्ति के पश्चात सीमा पार कर आपस में आवाजाही कर रहे हैं।इसी क्रम में हमारी जयगाँव टुडे की टीम ने भी भूटानी सीमा में प्रवेश कर अंदर की स्थिति का जायजा लिया।आइए जानते हैं कि भूटान की अंदर की स्थिति के बारे में जिसे हमारे जयगाँव टुडे के डायरेक्टर सिधु जैसवाल जी ने हमारे साथ साझा किया है.....
![]() |
जयगाँव टुडे के डायरेक्टर सिधु जैसवाल भूटान की सीमा पार की स्थिति का अवलोकन करते हुए |
भूटान में स्थित भारतीय दुकानदारों से मिलने पहुँचे जेडीए के चेयरमैन गंगा प्रसाद शर्मा
अढ़ाई वर्षो के पश्चात लोगों से मिलने और उनके सुविधा असुविधा जानने के लिए आज जयगांव डेवलपमेंट ऑथोरिटी के चेयरमैन गंगा प्रसाद शर्मा भूटान के फुन्टशॉलिंग शहर पहुँचे हुए थे । इस जगह गंगा शर्मा के द्वारा भूटान में रहने वाले भारतीय से मुलाकात किया गया।
![]() |
जेडीए के चेयरमैन गंगा प्रसाद शर्मा |
इधर जेडीए के चेयरमैन को अपने पास पाकर भूटान के फुन्टशॉलिंग शहर के भारतीय दुकानदार काफी खुश दिखे । इस जगह भारतीय दुकानदार के द्वारा चेयरमैन से अढ़ाई वर्ष कैसे बीते इसकी जानकारी दिया जा रहा था । जयगांव डेवलपमेंट ऑथोरिटी के चेयरमैन गंगा प्रसाद शर्मा ने कहा कि आज अढ़ाई वर्ष बाद भूटान में प्रवेश करने का मौका मिला है । इस जगह प्रवेश कर यहाँ के भारतीय दुकानदारों से मुलाकात कर उनकी सुविधा असुविधा की जानकारी लिया गया है।
![]() |
जेडीए के चेयरमैन गंगा प्रसाद शर्मा |
उन्होंने कहा कि अढ़ाई वर्ष तक यह दुकानदार भारत नहीं आ जा पा रहे थे अब जब भूटान गेट खुल गया है तब यह भी आवाजाही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भूटान सरकार के द्वारा भारत से भूटान में प्रवेश के समय मात्र 3000 का निजी इस्तेमाल का सामान ले जाने का निर्णय लिया गया था जो एक बड़ा समस्या होता दिख रहा था । भूटान सरकार द्वारा अपने फैसले को बदलते हुए वर्तमान में उक्त नियम को चालू नहीं किए जाने की घोषणा किया गया है जिसको लेकर वह भूटान सरकार और भूटान के राजा को साधुवाद देते हैं।