अढ़ाई वर्षों के पश्चात् भारत आए भूटानी नागरिकों का भव्य स्वागत किया गया।
 |
भूटानी नागरिक का भारत में स्वागत करते वीभिन्न संग संस्था के लोग |
आज अढ़ाई वर्ष के बाद आखिरकार भूटान के द्वारा अपना सीमा गेट खोल दिया गया है। आज सुबह 6 बजे से ही भूटान और भारत दोनों ओर लोग सीमा गेट खुलने के इंतजार में सैकड़ों की तादात में सीमा के पास पहुच उस लम्हे का इंतजार कर रहे थे जिसके लिए उन्हें अढ़ाई वर्ष का लम्बा इंतजार करना पड़ा। हल्की सुबह के समय हो रही बारिश के कारण कार्यक्रम के समय में बदलाव किया गया और 8 बजे ठीक भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग के द्वारा बुद्धिस परंपरा के साथ पूजा पाठ के बाद इस नए प्रवेश की सुरुवात की घोषणा की गई।
 |
भूटान का प्रवेश द्वार का उद्घाटन करते भूटान के प्रधानमंत्री। |
इस जगह भारत और भूटान दोनों और लोगों की भारी भीड़ देखी गई और दोनों ओर भूटान में प्रवेश करने वाले और भूटान से भारत आने वाले लोगो का लोग स्वागत करते देखे गए। इस जगह हालांकि भूटान से बाहर जयगांव आते ही कई लोगो का आंसू झलक उठा । भूटान और जयगांव का काफी पुराना संबंध है और इस कोरोना काल में लोग आवाजाही नहीं कर पा रहे थे इधर आज जब वह जयगांव पहुँचे तो वह भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि जयगांव हमारा दूसरा घर है जिसे हम बहुत मिस कर रहे थे।
 |
भूटानी नागरिक का भारत में स्वागत करते नवीन शर्मा
|
 |
भूटानी नागरिक का भारत में स्वागत किया गया
|
इधर भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने कहा कि अपने देश के नागरिक के सुरक्षा के लिए यह सीमा गेट 30 महीना तक बंद था जो आज से खुल गया है। उन्होंने कहा कि आज से लोग भूटान में आवाजाही कर सकते हैं। पहले की तरह ही लोग भूटान के फुन्टशॉलिंग शहर में निषुल्क रूप से आवाजाही कर सकते हैं हालाकि उन्हे रात को वापस भारत लौट जाना होगा अगर वह रात को रूकते हैं तो उन्हें भूटान के टूरिस्ट नियम के अनुसार 1200 रुपये का भुगतान करना होगा वही भूटान के दूसरे शहर जाने के लिए पर्यटकों को टूरिस्ट रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और उसके लिए 1200 रूपये प्रति रात का भुगतान करना होगा। उन्होंने कहा कि भूटान प्रवेश के लिए लोग ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और उन्हें भूटान के भीतर प्रवेश के समय अपना वोटर कार्ड या पासपोर्ट रखना अनिवार्य है वहीं इसी तरह बच्चों के लिए बर्थ सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य है। इधर जयगांव मर्चेंट एसोसिएशन के सचिव आर एस गुप्ता ने कहा कि आज हमारे लिए इतिहासिक दिन है और आज इस दिन का इंतजार हम सब कई महीनों से कर रहे थे।
 |
दोनो देश का झंडा सरूप बैलून उड़ाया गया |
उन्होंने कहा कि आज इस जगह जयगांव में भूटान इंडिया फ्रेंडशिप एसोसिएशन के थिनले गुन्दू और एसएसबी 53 वीं वाहिनी के कमांडर मनोहर लाल आदि के हाथों दोनो देश का झंडा सरूप बैलून उड़ाकर आज इस गेट खुलने का आनंद मनाया गया है।
 |
भूटानी नागरिक का भारत में स्वागत किया गया
|
उन्होंने कहा कि आज जैसे ही गेट खुला और हमारे भूटानी मित्र भारत के धरती में कदम रखे यहाँ की संस्था जयगांव मर्चेंट एसोसिएशन , जयगांव हार्डवेयर एसोसिएशन , जयगांव ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन , जयगांव मैन टैक्सी ड्राइवर एसोसिएशन , तृणमूल के जय हिंद बाहिनी आदि जैसे संग संस्था के सदस्य के द्वारा उनका भब्य स्वागत किया गया।