आज जयगांव के अग्रसेन भवन में भूटान और भारत के प्रतिनिधि को लेकर एक अभिनंदन कार्यक्रम किया गया
करीब अढ़ाई वर्ष बाद वापस से भूटान के द्वारा अपना प्रवेश द्वार लोगों के लिए खोल दिया गया है। 23 सेप्टेम्बर से अब लोग पहले की तरह ही भूटान में आवाजाही कर पा रहे हैं। हालांकि नए सिरे से कुछ नियम भूटान के द्वारा बनाया गया है । इधर अब जब भूटान और भारत में पहले की तरह आवाजाही का सिलसिला आरम्भ हुआ है तो आज जयगांव के अग्रसेन भवन में भूटान और भारत के प्रतिनिधि को लेकर आज एक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन जयगांव मार्चेन्ट एसोसिएशन, जयगांव हार्डवेयर एसोसिएशन, जयगांव ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन , बंगाल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन आदि के द्वारा किया गया था।
इस जगह इस अवसर में भूटान के ओर से चुकहा जिला शासक मीनजूर दोरजी , सीनियर एसपी वांगचुकला , एसपी नामगे दोरजी , डायरेक्टर लॉ एंड आर्डर ताशी पेन्जोर , टास्क फोर्स चेयरमैन किनले शीरींग , भूटान इंडिया फ्रेंडशिप एसोसिएशन के सचिव थिनले दोरजी वही भारत के और से जयगांव डेवलपमेंट ऑथोरिटी के चेयरमैन गंगा प्रसाद शर्मा , डी.एफ.डी परवीन कस्वांन , जेडीए के ए.ई.ओ भुसेन शेरपा , कस्टम के असिस्टेंट कमिश्नर , सुपरिटेंट ऑफ कस्टम सुजीत सरकार , थाना प्रभारी प्रबीर दत्ता आदि उपस्थित थे।
इस जगह दोनों देश के प्रतिनिधियों ने कहा कि भूटान के फुन्टशॉलिंग और भारत के जयगांव शहर भले दो सीमा में बटे हो मगर इनका संबंध काफी पुराना है। कोरोना काल के दौरान भूटान के फुन्टशॉलिंग और भारत के जयगांव शहर जुदा जुदा सा हो गया है । अब जब वापस से बुरा दिन चला गया है तो सब कुछ पहले की तरह होगा यह पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि पहले की तरह दोनों देश के लोग आपस मे मिल कर रहें और प्रशासनिक रूप में भी एक दूसरे का साथ दें यह आशा किया जा रहा है।
इधर इस अवसर में जयगांव मार्चेन्ट एसोसिएशन सभापति बी एल बड़ोडीया , सचिव आर एस गुप्ता , जयगांव हार्डवेयर एसोसिएशन के सभापति आर के सिंह , सचिव सुनील मोड़ा , जयगांव ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के सभापति सुमन प्रसाद श्रीवास्तव , सचिव नवीन शर्मा , बंगाल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के सभपति बप्पी बक्षी , सचिव अनिल अग्रवाल आदि के अलावा जयगांव के विभिन्न संघ संस्था के सदस्य जैसे सुबोध प्रसाद , दीपक जैसवाल , पासंग लामा , मनोज घटानी , दिनेश बिस्वा , कन्हैया लाल शर्मा , अप्पू गुरूंग , राज कुमार सिंघल आदि उपस्थित थे ।