कालचीनी के मोदी लाइन इलाके में आज शाम भीषण अग्निकांड में करीब 10 परिवार पूरी तरह से तबाह हो गए
कालचीनी के मोदी लाइन इलाके में आज शाम भीषण आग लग जाने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। बताया गया है कि इस जगह एक काठ के मकान में पहले लोगों ने आग की लपटों को निकलता देखा जो अचानक भयानक रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आग एक के बाद एक कई घरों को अपने चपेट में ले लिया।
इधर घटना की सूचना मिलते ही कालचिनी थाना की पुलिस मौके पर पहुँच गई और लोगो को आग से दूर करने में जुट गई। इधर थोड़ी ही देर में हैमिंटनगंज से दो इंजिन मोके पर पहुँच गई और आग पर काबू पाने में जुट गई । इधर भयानक आग को काबू करने हेतु जयगांव , अलीपुरद्वार , हासीमारा एयर फोर्स आदि से भी दमकल की इंजिन मौके पर पहुँच गए और करीब 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार आग पर काबू पाया जा सका।
इधर इस अग्निकांड की जानकारी मिलते ही कालचीनी के विधायक बिशाल लामा , जिला परिषद के सदस्य मोहन शर्मा आदि नेतागण पहुँचे थे।
इस्तानीय निवासी प्रयाग चौधरी , राजेश अग्रवाल , पिंटू जैसवाल ने कहा इस अग्निकांड में मोदी लाइन इलाका में रहने वाले प्रभात दास, राम सुगरत दास , राम अयोध्या साह , गुडू चौधरी , लालबाबू चौधरी , गगनदेव चौधरी , रमुलाल दास , रतन दास , हरीश चंद्रा दास , राम चंद्रा दास , चंदन दास आदि का घर पूरी तरह से तबाह हो गया है। उन्होंने कहा कि इस जगह आग से लगभग 10 घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं। इधर इस अग्निकांड की जानकारी मिलते ही कालचीनी के विधायक बिशाल लामा , जिला परिषद के सदस्य मोहन शर्मा आदि नेतागण पहुँचे थे। मोहन शर्मा ने कहा कि इस जगह आज 6 दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका है। उन्होंने कहा कि आज इस अग्निकांड में करीब 10 परिवार पूरी तरह से तबाह हो गए हैं