कालचीनी थाना क्षेत्र के मोदी लाइन पहुँचे सांसद जोन बारला तथा विधायक बिशाल लामा ।
 |
जाॅन बारला तथा विशाल लामा |
आज से महालय के साथ दुर्गा माँ का आगमन हो गया है जिसके बाद दीपावली और उसके बाद छठ पूजा है इस वर्ष छठ पूजा हम कैसे करेंगे यह चिंता सता रहा है । उक्त बातें आज कालचीनी थाना क्षेत्र के मोदी लाइन के रहने वाले आगजनी से तबाह हुवे परिवार के द्वारा रोते बिलखते हुए कहा गया है।
 |
आग से प्रभावित क्षेत्र |
शनिवार शाम करीब 6:30 कालचीनी स्थित मोदी लाईन इलाके में भयावह आगजनी हुआ था जिसमें 17 परिवार पूरी तरह से तबाह हो गया है। आज स्थिति और घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए केन्द्रीय मन्त्री तथा अलिपुरद्वार सांसद जोन बारला तथा कालचिनी के विधायक बिशाल लामा कालचीनी पहुँचे थे। इस जगह पीड़ित परिवार के द्वारा मंत्री और विधायक को अपनी पीड़ा बताया गया ।
 |
पीड़ित परिवार से बात करते जाॅन बारला |
 |
पीड़ित परिवार के साथ जाॅन बारला |
सांसद और विधायक ने कहा कि दो तीन दिन के भीतर एमएलए पर्षदीय दल से पीड़ित क्षतिग्रस्त 17 परिवार को 10 हजार रुपये प्रदान किया जाएगा
 |
पीड़ित परिवार |
सांसद और विधायक ने कहा कि जो संभव हो सका वह मदद सरूप राहत सामग्री प्रदान किया गया है । उन्होंने कहा कि दो तीन दिन के भीतर एमएलए पर्षदीय दल से पीड़ित क्षतिग्रस्त 17 परिवार को 10 हजार रुपये प्रदान किया जाएगा। घटनास्थल के निरीक्षण में पहुँचे मन्त्री तथा सांसद जोन बारला ने कहा कि यह एक बड़ी दुखद घटना है और ऐसे समय मे हम सभी का कर्तव्य है कि क्षतिग्रस्त पीड़ित परिवार की मदद करने के लिए आगे आएंँ। उन्होंने कहा कि वह अपनी तरफ से भी जो सम्भव है वह राहत देने का कार्य करेंगे।