कालचीनी प्रखंड के सन्त म्यारिज कैथोलिक चर्च का आज 25 वांं रजत जयन्ती समारोह सम्पन्न किया गया ।
कालचीनी प्रखंड के अधीन पश्चिम साताली स्थित सन्त म्यारिज कैथोलिक चर्च का आज 25 वांं रजत जयन्ती समारोह सम्पन्न किया गया । समारोह के मुख्य संचालक जयप्रकाश तिग्गा ने कहा कि आज इस अवसर में जलपाईगुड़ी, अलिपुरद्वार और कुचबिहार आदि जगहों से फादर्स के अलावा क्षेत्र के गणमान्य अतिथि और सर्व धर्म समुदाय के प्रतिनिधि उपस्थित थे जिन्हें इस अवसर में सम्मान प्रदान भी किया गया है। आज कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अतिथि जलपाईगुड़ी डायोसिसका विशप स्वामी क्लेमेन्ट तिर्की साथ ही 17 विभिन्न कैथोलिक चर्च के फादर के हाथों से 25 दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आरम्भ किया गया था जिसके बाद मिसा पूजा के पश्चात सादरी नागपुरी भाषा में ख्रिष्टिय भजन और नृत्य आदि प्रदर्शन किया गया था।