कुचबिहार लायन्स क्लब रोयल्स के ओर से 2000 जरूरतमन्द गांँव के लोगो के बीच निःशुल्क नया कपड़ा वितरण किया गया
महालय के अवसर में आज कुचबिहार लायन्स क्लब रोयल्स के ओर से कालचीनी थाना के अधीन राजाभातखावा सयपत्री संघ पम्फु बस्ती में पहुँच करीब 2000 जरूरतमन्द गांँव के लोगो के बीच निःशुल्क कपड़ा वितरण किया गया है। क्लब के सभापति डा. अनिर्वान रोय ने कहा कि आज इस जगह पहुँच राजाभातखावा पम्फु बस्ती सयपत्री संघ महिला दुर्गा पूजा कमिटी के सहयोगिता और कुछबिहार लायन्स क्लब रोयल्स के ओर से यह पूण्य कार्य करने का सौभाग्य हासिल हुआ है।
राजाभातखावा सयपत्री संघ के संयोजक अभिनारायण शर्मा ने कहा कि जरूरतमन्द ग्रामीणों के बीच निःशुल्क कपड़ा वितरण करने से पूजा के अवसर में बच्चे नए कपड़े पहन पूजा का आंनद ले सकेंगे
उन्होंने कहा कि इस जगह 2 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों को नया कपड़ा वितरण किया गया है । इधर इस सम्बन्ध में राजाभातखावा सयपत्री संघ के संयोजक अभिनारायण शर्मा ने कहा कि पूजा के समय इस तरह कुछबिहार लायन्स क्लब रोयल्स के ओर से जरूरतमन्द ग्रामीणों के बीच निःशुल्क कपड़ा वितरण कर बहुत राहत पहुँचाया गया है और अब पूजा के अवसर में बच्चे नए कपड़े पहन पूजा का आंनद ले सकेंगे।