तराई डुवर्स भुजेल उत्थान समिति का द्विवार्षिक सम्मेलन आज कालचीनी स्थित रविन्द्र-भानु-बिरसा भवन में सम्पन्न किया गया
डुवर्स तराई भुजेल जाति के संगठन तराई डुवर्स भुजेल उत्थान समिति का द्विवार्षिक सम्मेलन आज कालचीनी स्थित रविन्द्र-भानु-बिरसा भवन में सम्पन्न किया गया है। संगठन के आयोजक कमिटी के सभापति विकास भुजेल और सचिव संजीव भुजेल ने कहा कि आज सम्पन्न इस द्विवार्षिक सम्मेलन की सुरुवात समिति का झण्डा समिति के मुख्य सल्लाहकार तथा वरिष्ठ समाजसेवी बीबी खावास और राजकुमार भुजेल साथ ही संगठन के अध्यक्ष सानु खवास के करकमलोंं से किया गया था।
इस जगह इस अवसर में संगठन के अध्यक्ष सानु खवास ने कहा की भुजेल जाति भी दूसरे अन्य गोर्खा जाति की तरह मान्यता प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहा है।
उन्होंने कहा कि इस जगह इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सानु खवास के द्वारा किया गया वही विशिष्ट अतिथि के रुप में इस अवसर में डुवर्स एस.टी स्टेटस डिमान्ड कमिटी के अध्यक्ष एस.एन प्रधान , महासचिव प्रशान्त थुलुङ , टेकबहादुर सुनुवार आदि उपस्थित थे। इस जगह इस अवसर में सानु खवास ने कहा की भुजेल जाति भी दूसरे अन्य गोर्खा जाति की ही एक महत्वपूर्ण अंग है और 11 जात गोष्ठी के संस्था के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलता आ रहा है और यह भी जनजाति मान्यता प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहा है।