मृतक को लेकर आ रही कार भयंकर दुर्घटना का शिकार बनी 3 की मौत 2 घायल
अपने पिता के शव ले जाते समय हुए वाहन दुर्घटना में जहाँ 3 लोगों की मृत्यु हो गई है वहीं 2 का गंभीर रूप से घायल अवस्था मे अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह दुखद घटना कालचीनी थाना के अंतर्गत निम्ति आउट पोस्ट थाना के अधीन पोरो इलाके में आज भोर के वक्त हुवा है। प्राप्त जानकारी अनुसार कामख्यागुड़ी का रहने वाला पाल परिवार रविवार रात सिलिगुड़ी एन.बी.यू में कार्यरत रहे पिता धीरेन्द्रा चंदा पाल के शव को लेने सिलिगुड़ी गया हुवा था जहाँ से आज सुबह अपने घर कामख्यागुड़ी के ओर आते वक्त कालचीनी थाना के अंतर्गत निम्ति आउट पोस्ट के अधीन पोरो इलाके के पास जब एम्बुलेंस आगे आगे चल रहा था और एम्बुलेंस के पीछे वाहन में मृतक का परिवार आ रहा था तभी अचानक विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक से इनकी कार का आमने सामने टक्कर हो गया।
![]() |
दुर्घटनाग्रस्त कार |
आज इस दुखद हादसे में एक ही परिवार के दो सदस्य और एक दोस्त के मारे जाने के सूचना से पूरे इलाके में शोक का माहौल छा गया है।
बताया गया है कि टक्कर इतना भयंकर था कि वाहन का कचुम्बर बन गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही निम्ति आउट पोस्ट थाना की पुलिस मौके पर पहुँच गई और वाहन में सवार दो महिला सहित दो पुरुष और एक बच्ची को तत्काल अलीपुरद्वार अस्पताल भेज दिया जहाँ डॉक्टरों के द्वारा पुत्र सुरोज़ो पदों पाल आयु 43 , माँ मिनती पाल आयु 70 और दोस्त देवासिष साहा आयु 39 को मृत घोषित कर दिया गया । बताया गया है कि इस घटना में बहु पूर्णिमा पाल और बच्ची अदिति पाल भी गंभीर रूप से घायल है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इधर आज इस दुखद हादसे में एक ही परिवार के दो सदस्य और एक दोस्त के मारे जाने के सूचना से पूरे इलाके में शोक का माहौल छा गया है। निम्ति आउट पोस्ट थाना के पुलिस ने बताया कि पुलिस घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल में पहुँच गई थी और सभी को अस्पताल भेज दिया था जिसमें 3 लोगो के मारे जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।