कालचीनी में आगजनी से पीड़ित परिवारों की मदद मे आगे आए भोजपुरी युवा मंच तथा डाॅक्टर गण ।
भोजपुरी युवा मंच के सभापति सुबोध प्रसाद ने कहा कि आज कालचीनी पहुँच आग पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें छोटा सा सहयोग सरूप कपड़ा दिया गया है।
कालचीनी के मोदी लाइन इलाके में शनिवार शाम अचानक हुए आगजनी में 17 परिवार पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। इन पीड़ित परिवारों को वर्तमान में कालचीनी के साबित्री धर्मशाला में रखा गया है जहाँ विभिन्न संग संस्था , इस्तानीय समाज, राजनैतिक पार्टी आदि के द्वारा इन्हें खाना आदि देने का कार्य किया जा रहा है। इधर पीड़ित परिवार को सहयोग करने हेतु आज जयगांव की सामाजिक संस्था भोजपुरी युवा मंच कालचीनी पहुँचा था जहाँ उनके द्वारा पीड़ित परिवार के बीच कपड़े का वितरण किया गया है। भोजपुरी युवा मंच के सभापति सुबोध प्रसाद ने कहा कि आज कालचीनी पहुँच आग पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें छोटा सा सहयोग सरूप कपड़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस आगजनी ने इन 17 परिवार का सब कुछ तबाह कर दिया है। मात्र शरीर में पहने कपड़ों के सिवाए इन सब का कुछ भी नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि आज इस जगह पहुँच महिलाओं को साड़ी और पुरुषों और बच्चों के बीच कपड़ा दिया गया है। इधर इस अवसर में भोजपुरी युवा मंच के सचिव दीपक जयसवाल , दिनेश जयसवाल , राधेश्याम पाल , राकेश जयसवाल आदि उपस्थित थे।
लोथाबाड़ी में कार्यरत डॉक्टर आकाश कुमार के द्वारा भी राशन सामग्री बाँटा गया है
इधर इसी तरह आज लोथाबाड़ी में कार्यरत डॉक्टर आकाश कुमार के द्वारा भी इस जगह पहुँच पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें राशन सामग्री दिया गया है।