आज महाराजा अग्रसेन जी के जन्म महोत्सव के अवसर में जयगांव के लिंक रोड का नाम को बदलते हुए अग्रसेन रोड रखा गया है।
अग्रसेन महाराज का आज 5176 वाँ जन्म जयंती धूमधाम के साथ जयगांव में जयगांव अग्रवाल परिवार के द्वारा मनाया गया है। इस जगह आज कार्यक्रम की सुरुवात शोभायात्रा के साथ किया गया था। जयगांव अग्रवाल परिवार के सचिव राज कुमार सिंघल ने कहा कि आज महाराजा अग्रसेन जी के जन्म महोत्सव के अवसर में एक कार्यक्रम का आयोजन शहर के बहु बाजार में किया गया था
जहाँ उपस्थित जेडीए के चेयरमैन गंगा प्रसाद शर्मा , तृणमूल जिला चेयरमैन मिरदुल गोस्वामी , जिला अध्यक्ष प्रकाश चिक बड़ाईक , ब्लॉक सभापति बीरेंदर बारा , अलीपुरद्वार जिला परिषद के सभाधिपति सिला दास सरकार , आइण्टीयूसी के ब्लॉक सभापति पेम्बा लामा , कालचीनी ब्लॉक पंचायत समिति के सभाधिपति अरुणा परियार आदि के उपस्थिति में आज जयगांव के लिंक रोड का नाम को बदलते हुए अग्रसेन रोड रखा गया है।
उन्होंने कहा कि इस अवसर में समाज के गणमान्य व्यक्ति जैसे संभु दयाल अग्रवाल , अशोक अग्रवाल , बजरंग लाल गर्ग के अलावा जयगांव के विभिन्न संघ संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे।