हाथी को बस के सामने आता देख चीखने चिलाने लगे लोग
डुवार्स में एक गजराज की यह वीडियो खूब वायरल हो रही हैं। इस जगह देखा जा रहा हैं कि 31 नम्बर राषटीय राज मार्ग पर एक गजराज निकले हुए थे। इधर लोग गजराज का वीडियो और फ़ोटो बनाने में लगे थे इसी दौरान अचानक गजराज बस के सामने आ गए । इधर गजराज को बस के सामने आता देख पहले चालक बस पर बैठे अपने सीट को छोड़ पीछे जाने लगा
इधर आप वीडियो में देख सुन सकते है कैसे लोग भगवान से गुहार लगा रगे हैं चिल्ला रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है ।