बॉलीवुड गायक केके का 53 साल की उम्र में कोलकाता में लाइव प्रदर्शन के बाद निधन:
![]() |
Bollywood Singer k.k passed away |
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुनाथ उर्फ के.के के निधन से पूरा देश शोक में का माहौल बना हुआ है. वह कोलकाता के नजरूल मंच में एक समारोह में शामिल होने आए थे। मंगलवार की रात समारोह के बाद होटल लौटते ही केके बीमार पड़ गए। उन्हें सीएमआरआई अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत दिल का दौरा पड़ने से मानी जा रही है। हालांकि, गायक के साथियों ने बुधवार सुबह न्यू मार्केट थाने में अप्राकृतिक मौत की शिकायत दर्ज कराई. गायक को बुधवार को रवींद्रसदना में गीत की सलामी के साथ विदाई दी गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मेयर फिरहाद हकीम और अन्य मौजूद रहे।
उधर केक की मौत पर सवाल उठ रहा है. उनकी मौत के बाद से सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक नजरूल मंच की क्षमता ढाई हजार है। कथित तौर पर मंगलवार शाम को क्षमता से अधिक लोगों को प्रवेश करने दिया गया। दावा किया जाता है कि कल कम से कम 7,000 लोग वहां दाखिल हुए थे। कई तो दीवार की चोटी पर भी चढ़ गए। भीड़ के कारण नजरूल मंच के अंदर गर्मी स्वाभाविक रूप से बढ़ गई।