तृणमूल के चाय बगान संगठन के कोर कमिटी के सदस्य
चाय बागान के कर्मचारी स्टाफ और सव-स्टाफों के वेतन वृद्धि सहित विभिन्न मांगों को लेकर स्टाफ सब स्टाफ जॉइंट कमिटी की ओर से आगामी 31 मई मंगलवार से 72 घंटा चाय बगान में बंद बुलाया है। इधर दूसरी और तृणमूल की चाय बगान श्रमिक संगठन के कोर कमिटी के द्वारा सोमवार कोलकाता में पहुुुचच मालिक के शिष संगठन सीसीपीए से मुलाकात की गई हैं और जल्द ही श्रमिक समस्या पर चर्चा करने की मांग किया गया हैं। इस कोर कमिटी टोली में तृणमूल चाय बगान श्रमिक संगठन के सभापति बीरेंद्र बारा उरांव , तृणमूल अलीपुरद्वार जिला सभापति प्रकाश चिक बड़ाईक , जेडीए चेयरमैन गंगा प्रसाद शर्मा , राजेश लाकरा , मन्ना लाल जैन , रोबिन राई आदि शामिल थे।
2 जून को सिलीगुड़ी में बुलाया गया हैं त्रिपक्षीय बैठक यहां मुलाकात के बाद बीरेंद्र बारा उरांव ने फ़ोन के माध्यम से बताया कि आगामी 2 जुन को इस समस्या को लेकर सिलीगुड़ी में त्रिपक्षीय बैठक बुलाई गई है । उन्होंने कहा कि बैठक और आंदोलन एक साथ नही चल सकता । उन्होंने कहा कि यह बैठक आशा किया जा रहा है कि सभी के हित होगा । उन्होंने कहा कि हमारी नेत्री ममता बनर्जी हमेशा चाय परिवार के साथ खड़ी हैं और वह कभी भी बंद के पक्ष में नहीं है । उन्होंने कहा कि बंद से विकास नहीं विनाश होता है। बंद से चाय श्रमिक परिवार को काफी असर पड़ता है । उन्होंने कहा कि हम आग्रह करते है कि बंद या हड़ताल का समर्थन ना कर श्रमिकों के हक और अधिकार दिलाने के लिए कार्य किया जाए। इधरस्टाफ सब स्टाफ जॉइंट कमिटी के अमल लामा , बबलू लोहार आदि ने कहा कि यह बंद कर्मसूची पहले से घोषित कार्यक्रम हैं जिसमे कोई बदलाव नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2 जून की बैठक में हिस्सा लिया जाएगा अगर उसमे भी कोई फैसला नही निकलता तो आगामी दिनों में बेहतर आंदोलन किया जाएगा । |