MTV Nikita and Surendra reached Bhutan border
साईकल में शवार होकर एमटीभी हसल की प्रतिभा निकिता शर्मा और सुरेंद्र सिंह भोपाल से जयगांव पहुचे
साईकल में शवार होकर एमटीभी हसल की प्रतिभा निकिता शर्मा और सुरेंद्र सिंह भोपाल से जयगांव पहुचे हैं । करीब 1600 किमी का यात्रा तय कर के यह दोनों भोपाल से सागर, दमोह, पन्ना, चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी, बक्सर, पटना, दरभंगा, फोर्ब्सगंज, अररिया, ठाकुरुंज, सिलीगुड़ी होते हुवे जयगांव पहुचे हैं। इस जगह रात्रि वीसराम के बाद आज सुबह यह दोनों भूटान गेट के निकट से वापस सिलिगुड़ी होते हुवे सिक्किम के लिए प्रस्थान किए हैं।
हरी जीवनशैली, महिलाओं की सुरक्षा, और साईकल पर्यटन को बढ़ावा देना है लक्ष्य
इस जगह पत्रकार से बातचीत करते हुवे एमटी हसल की प्रतिभा निकिता शर्मा ने कहा कि 1 अप्रैल को वह जयगांव पहुची थी जहाँ से वह आज सुबह भारत-भूटान सीमा से वपास सिलीगुड़ी के और रवाना हुई हैं । उन्होंने कहा कि डुवार्स में पहुच काफी अच्छा लगा हैं । यहां का मोशम लोग काफी अच्छे है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि हमारी इस यात्रा के माध्यम से हम हमारा लक्ष्य हरी जीवनशैली, महिलाओं की सुरक्षा, और साईकल पर्यटन को बढ़ावा दे रहे है। उन्होंने कहा कि हमने भोपाल से 16 मार्च को हमारी यात्रा शुरू की थी । इस दौरान हम रास्ते मे लोगो से मिल साइकलिंग यात्रा के उद्देश्यों के बारे में बता रहे है । उन्होंने कहा कि अब तक यह एक बहुत ही समृद्ध अनुभव रहा है। उन्होंने कहा कि जगह जगह लोग हमें अपने स्थानों पर स्वागत करते हैं और हमारे साथ अपने विचारों को खुले तौर पर साझा कर रहे हैं। इधर उन्के सहयोगी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि साइक्लिंग कर शारारिक फिट रहने का संदेश देते हुवे यह यात्रा किया जा रहा है ।