हैमिंटनगंज के प्रख्यात चिकित्सक डा. रथिन मोइत्रा सम्मनित
Dr Rathin Maitra |
कालचीनी थाना के अंतर्गत गनगुटिया चाय बगान में गत 20 फरवरी से 28 फरवरी तक श्रीमद रामचरित मानस पारायण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया था और उसी पुराण कमिटी के और से आज कालचिनी थाना के अंतर्गत हैमिंटनगंज निवासी तथा प्रख्यात चिकित्सक डा. रथिन मोइत्रा को उनके चिकित्सा के माध्यम से लोगो को दिए जा रहे सेवा के प्रति सम्मान दिए जाने हेतु उन्हें प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया हैं।
कालचीनी प्रखंड में वह डॉ मोइत्रा के नाम से है प्रचलित
आयोजक कमिटी के और से नारायण लामा ने कहा कि डॉक्टर के अस्वस्थ रहने के कारण वह समापन कार्यक्रम में आ नही सके थे जिस वजह से आज उन्के गृह में जाकर कमिटी के सदस्य के द्वारा उन्हें उक्त प्रशंसा प्रदान कर उन्हें सम्मनित किया गया हैं। ग्यात हो कि डा. रथिन मोइत्रा कालचिनी प्रखंड के एक सुप्रसिद्ध चिकित्सक हैं और काफी लोग उन पर काफी विस्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि यही कारण हैं की आज ऐसे समाज सेवक को सम्मान देकर उन्हें सम्मानित किया गया हैं ।