Type Here to Get Search Results !
HOME LOCAL NEWS COVID NEWS CRIME NEWS SPORT NATIONAL INTERNATIONAL BUSINESS POLITICAL STATE NEWS AGRICULTURE TOURISM

चाय बगान श्रमिक परिवार का पुत्र संजू उरांव ने उतीर्ण की नीट परीक्षा ।

चाय बगान श्रमिक परिवार का पुत्र संजू उरांव ने उतीर्ण की नीट परीक्षा ।

Sanju oraon

अगर इरादा मजबूत हो और खुद पर भरोसा हो तो आप बड़े से बड़े मुश्किल को भी आसानी से पार कर सकते हैं और इसी तरह के एक बड़े चुनोती को पार कर डुवार्स के कालचीनी थाना के अंतर्गत चुहापारा चाय बगान का रहने वाला एक युवक अब  डॉक्टर बनने जा रहा है। चाय बगान में रहने वाले लोगो के पीड़ा को देख डॉक्टर बनने का सपना सजोये संजू उराव के द्वारा नीट का परीक्षा दिया गया था जिसे वह बिना किसी तरह के कोचिंग के पास कर लिया है। संजू उराव से आज जयगांव टुडे के साथ हुई खास बातचीत में उन्होंने कहा कि डॉक्टरों बनने का सपना सजोये वह उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स के लिए अपना नामांकन कराए है।

उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में हुआ दाखिला

Tea Garden


न्होंने कहा कि बिना किसी तरह का कोचिंग लिए कड़ी मेहनत के बदौलत उन्होंने एक बार मे नीट का परीक्षा पास कर लिया है। उन्होंने कहा कि चाय बगान में इलाज की इस्थिति काफी खराब है और वह डॉक्टर बन अपने चाय बगान छेत्र में ही सेवा देने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हे इस कार्य से पैसा नही कामना बल्कि लोगो की सेवा देना है।


सफलता का मुख्य सेय माता पिता और एकलव्य स्कूल के शिक्षकों को दिया


Sanju oraon k mata pita

उन्होंने कहा कि कालचीनी छेत्र में  शिक्षा ग्रहण करने के दौरान वह काफी कम बोला करते थे मगर जब वह नागराकाटा के एकलव्य स्कूल में गए तो वहां शिक्षको ने उन्हें काफी हौसला दिया और सहयोग किया और इसी का नतीजा हैं कि वह आज एमबीबीएस तक का सफर पर पहुच गए है। उन्होंने अपने इस सफलता का मुख्य सेय माता पिता और एकलव्य स्कूल के शिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा कि उन्के पिता सुबाष उरांव चाय बगान में मजदूर हैं और माँ स्मिता उरांव हाउस वाइफ ।


काफी खुश है माता पिता 


माँ स्मिता उरांव ने कहा कि उनका बेटा डॉक्टर बनने जा रहा है जिसे वह सभी काफी खुश है। उन्होंने कहा कि बेटे के लिए यह राह इतना आसान नही था काफी मेहनत से बेटे ने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा दुसरो बच्चो के लिए एक प्रेरणा बन गया हैं।

  NOTE :- All information provided above are collected by our team . If fine any error please let us know through
'Report About Page'