एएसआई रतन कर की मित्यु बाइक दुर्घटना में हुई थी
ASI Ratan kar |
जयगांव थाना में कार्यरत रहे ए एस आई रतन कर मित्यु मामले का खुसला पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हों गया हैं। आप को बता दे कि एक दिसम्बर 2021 के दिन दोपहर 2 बजे के करीब ए एस आई रतन कर अपने ड्यूटी के लिए जयगांव थाना से 13 नम्बर के पास बने चेकिंग पॉइंट के लिए निकले थे जहा पहुचने से पहले ही इसी बीच वह अचानक दिन के उजाले में लपाता हो गए थे। इधर इस घटना के बाद उनका तलास आरम्भ किया गया था और कुछ दिन बाद उनका शव 13 नम्बर के पास से ही सड़क के पास झाड़ियो के भीतर से बरामद किया गया था। इधर यह हत्या हैं कि दुर्घटना इसको लेकर पुलिस के द्वारा जहा जाच आरम्भ किया गया था वही इस मामले में कोलकाता से पहुचे पोरेन्सिक टीम के द्वारा भी इस जगह पहुच घटना की जांच की जा रही थीं।
इधर आखिकार इस घटना पर से पर्दा उठ गया हैं। परिवार और पुलिस को उनका पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हो गया हैं। स्वर्गीय ए एस आई रतन कर की धर्मपत्नी सेता कर ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट प्राप्त हुआ हैं जहाँ मित्यु के कारण बाइक दुर्घटना बताया गया है। इधर पुलिस सूत्रो ने कहा कि रतन कर मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हो गया हैं जिसमे मित्यु का कारण बाइक दुर्घटना बताया गया हैं। उन्होंने कहा की इस दौरान दुर्घटना से पहले उनका हार्ट अटैक आने का भी खुलासा हुआ हैं।