स्कूल में शिक्षक शिक्षिका के प्रतिदिन देरी से आने और स्कूल में पहुॅंच बच्चों को पढ़ाने के जगह पर मोबाइल आदि में डूबे रहने के खिलाफ आज अभिभावकों के द्वारा आंदोलन किया गया।
कालचिनी प्रखंड के अधीन निमतीझोरा जुनियर बेसिक स्कूल में कुछ शिक्षक शिक्षिका के प्रतिदिन देरी से आने और स्कूल में पहुॅंच बच्चों को पढ़ाने के जगह पर मोबाइल आदि में डूबे रहने आदि जैसे विषय से परेशान होकर आज स्कूल के अभिभावकों के द्वारा इस संबंध में स्कूल के प्रभारी शिक्षक को ज्ञापन सौंपा गया है । अभिभावकों का शिकायत है कि स्कूल के तीन शिक्षक शिक्षिका ऐसे हैं जो प्रतिदिन स्कूल में देर से आते हैं। इस जगह वह अपने मर्जी से स्कूल छुट्टी होने से पहले घर लौट जाते हैं। स्कूल में आने के बाद भले ही वे स्कूल में हों, लेकिन वह ठीक से क्लास नही लेते और स्कूल चलने के दौरान मोबाइल फोन में व्यस्त रहते हैं। स्कूल के इन शिक्षकों के इसी तरह के व्यवहार के खिलाफ अभिभावकों के द्वारा आज आंदोलन किया गया है।
विभाग के आदेश के बाद स्कूल में समय पर नही आने वाले शिक्षक के खिलाफ सीएल काटा जा रहा है ।
इस्तानीय पंचायत सदस्य साथ ही अभिभावक जबा घोष , अभिभावक पूर्णिमा चिक बड़ाईक आदि ने कहा कि स्कूल के शिक्षकों के खिलाफ पहले भी कई बार विभिन्न जगहों में शिकायत किया जा चुका है। शिक्षकों के इसी रवैये से परेशान होकर स्कूल में ताला आदि मार कर विरोध भी किया जा चुका है मगर दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि इसके बावजूद भी कुछ शिक्षकों के व्यवहार में कोई बदलाव नही हो रहा है । उन्होंने कहा की स्कूलों में सामान्य पठन चालू हो यही मांग करते हुए आज ज्ञापन दिया गया है । इधर स्कूल के प्रभारी शिक्षक प्रेमजीत चिकबराइक ने स्वीकार करते हुए कहा कि स्कूल के कुछ शिक्षिक शिक्षिका के इस रवैये की जानकारी उनके पास भी है और इसको लेकर उन्होंने संबंधित विभाग में जानकारी भी दिया है। उन्होंने कहा कि विभाग के आदेश के बाद स्कूल में समय पर नही आने वाले शिक्षक के खिलाफ सीएल काटा जा रहा है ।