मुस्लिम तृणमूल नेताओं ने तृणमूल पार्टी पर मुस्लिम समाज के साथ भेदभाव कर मुस्लिमों को महत्वपूर्ण पद नहीं सौंपे जाने पर अपना विरोध जताया ।
तृणमूल के ओर से आज अलीपुरद्वार जिला में ब्लॉक और टाउन कमिटी के सभापति के नाम की घोषणा की गई है। तृणमूल के इस नई ब्लॉक और टाउन कमिटी में कई नए चेहरे को भार सौंपा गया है। सूत्रों की माने तो तृणमूल के ओर से की गई यह घोषणा आगामी पंचायत चुनाव को ध्यान में रख कर किया गया है। इधर इस कमिटी में एक भी मुस्लिम को पद नहीं देने पर मुस्लिम नेतागण के द्वारा इस पर कड़ा विरोध जताया गया है। तृणमूल नेता साथ ही डीएमआई के केंद्र कमिटी के मुख्य सलाहकार सुभान अंसारी , डीएमआई सेंट्रल कमिटी के सलाहकार साथ ही तृणमूल नेता डॉक्टर अहसान अहमद , तृणमूल नेता और डीएमआई के अलीपुरद्वार जिला सभापति फिरोज आलम आदि ने कहा कि तृणमूल के साथ मुस्लिम समाज तन मन धन सब से जुड़े हैं मगर दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज अलीपुरद्वार जिला के कुमारग्राम , अलीपुरद्वार 2 , कालचिनी और मदारिहाट ( बिरपारा) के लिए बनाए गए ब्लॉक सभापति , ब्लॉक उपाध्यक्ष , महिला ब्लॉक सभापति , आइण्टीटीयूसी ब्लॉक सभापति आदि जैसे महत्पूर्ण पद में किसी भी मुस्लिम को पद नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि वह सभी अलीपुरद्वार जिला के कालचीनी ब्लॉक के रहने वाले हैं और काफी समय से तृणमूल से जुड़े हैं और उनकी तरह और भी काफी मुस्लिम नेता हैं जो दिन रात तृणमूल पर रहते हुवे जनता को सेवा देते आ रहे हैं मगर दुर्भाग्यपूर्ण है कि बार बार हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा है।