जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 100 फीट गहरी खाई में गिरी बस
7 आईटीबीपी जवान शहीद , 34 घायल
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए बस हादसे में आईटीबीपी के 7 जवान शहीद हो गए , जबकि 34 अन्य घायल हैं । वहीं 9 अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं । आईटीबीपी प्रवक्ता ने ये जानकारी साझा की है। आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडे के अनुसार सुबह करीब 9-10 बजे के आसपास आईटीबीपी के जवानों को ले जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई । यह बस 100 फीट गहरी खाई में गिर गई । ये हादसा उस वक्त हुआ , जब बस चंदनवाड़ी से पहलगाम की तरफ जा रही थी ।
जानकारी के मुताबिक पहलगाम से 6 किलोमीटर पहले बस एक नदी में जा गिरी । बस में कुल 39 जवान सवार थे , जिनमें से 37 आईटीबीपी के थे । पीछे से आ रही आईटीबीपी की अन्य बसों को तुरंत घटनास्थल रवाना किया गया । फिलहाल सभी को अनंतनाग स्थित नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है
9 जवानों की हालत गंभीर
आईटीबीपी प्रवक्ता के मुताबिक कुल 7 जवानों की इस हादसे में मौत हुई है । वहीं 30 जवानों का इलाज किया जा रहा है , जिसमें अभी भी 9 जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है । आईटीबीपी के जवानों के परिवारजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है ।
आईटीवीपी के डीजी ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश
आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडे ने बताया कि डीजी लगातार घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है और उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं कि अगर घायल जवानों को बड़े अस्पताल में शिफ्ट करना पड़े तो उसकी पूरी व्यवस्था की जाए ।