दुर्गम बक्सा पहाड़ के निवासियों ने प्रशासन से मरीजों को अस्पताल पहुँचाने के लिए स्ट्रेचर देने की मांग की ।
बीमार स्थानीय नागरिक को अस्पताल पहुँचाने के लिए बाॅंस में कपड़ा लपेटकर वही पुरानी पद्धति का प्रयोग करते देखा गया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार स्थानीय निवासी अले थापा आयु (60) बीमार पड़ गए थे और उन्हें पेट की समस्या हो गई थी । उस दिन, जब उनकी तबियत बिगड़ गई, तो उनके परिवार ने उन्हें अस्पताल ले जाने और उन्हें भर्ती करने का फैसला लिया। इस दिन प्रातः काल बांस के चारों ओर कपड़ा लपेटकर अले थापा को उसमें रख कर पहाड़ से नीचे गया। इस जगह पहाड़ के दुर्गम रास्ते को पार करते समय बांस को दोनों ओर से दो लोगों के द्वारा पकड़ा जाता है जिसके बाद उन्हें नीचे उतारा जाता है। इस जगह से बाद में उन्हें लताबारी ग्रामीण अस्पताल ले जाया जाता है।
दुर्गम रास्ते से हो कर वृद्ध को बमुश्किल अस्पताल ले जाया जा सका ।
अले थापा की एक रिश्तेदार बिमला थापा ने कहा, "बक्सा पहाड़ पर भूस्खलन के दौरान पालकी एम्बुलेंस ले जाना संभव नहीं है। पालकी चलाने के लिए लगभग 7 से 8 लोगों की आवश्यकता होती है। इसलिए बांस के कपड़े को आपस में बांधकर बीमार व्यक्ति को जल्दी से ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि इस जगह अगर प्रशासन स्ट्रेचर देता है तो और अधिक फायदे होंगे।