कालचीनी प्रखण्ड में अलग अलग जगहो में दो हाथी के शव मिलने से मची हलचल।
कालचीनी प्रखण्ड में आज अलग अलग दो हाथी के शव मिलने से हलचल मच गई है। इस जगह पहला शव एक हाथी शावक का मिला है। बताया गया है कि कालचीनी प्रखंड के अधीन हासीमारा आउट पोस्ट थाना क्षेत्र के भरनोबारी इलाके में आज हाथी शावक का शव को देखे जाने के बाद इसकी सूचना वनविभाग को दिया गया। इधर हालांकि हाथी शावक के शरीर में बाहरी तौर पर किसी तरह का कोई चोट का निशान नहीं देखा गया है। वनविभाग का अनुमान है कि इस जगह हथियारों का झुंड सम्भवतः इसके ऊपर से गुजर गया होगा जिसे इसकी मौत हो गई होगी। हालांकि इसकी मौत की सटीक जानकारी के लिए इसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वनविभाग के ओर से बताया गया है कि यह शावक 6 से 7 माह का नर शावक था।
इधर इसी तरह कालचीनी थाना के अंतर्गत निम्ति चाय बगान के एक और दो नम्बर सेक्शन के पास एक हथिनी का शव देखे जाने से इलाके में हलचल मच गया है। इस्तानीय लोगो का कहना है कि यह हथिनी सुबह के समय बगान में घुस आई थी इधर अचानक 10 बजे के करीब इसके शव देखे जाने से सभी चिंतित हैं। बताया गया है कि यह हथिनी गर्ववती थी। बक्सा वनविभाग के डीएफडी परवीन कस्वांन ने कहा कि निम्ति चाय बागान से एक मादा वयस्क हाथी का शव बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि यह गर्भवती थी।
हथनी के शव को दो पशु चिकित्सा अधिकारियों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम किया गया था। उन्होंने कहा कि हाथी के पेट में बड़ी संख्या में परजीवी पाए गए है। यह परजीवी हाथी बॉट फ्लाई (कोबोल्डिया) के समान थे। पोस्टमॉर्टम के दौरान पता चला कि उसका पेट पूरी तरह से खाली था। परजीवियों के सभी नमूने एकत्र किए गए हैं और जांच के लिए ZSI को भेजा जाएगा ।