31 वाॅं नेपाली भाषा मान्यता दिवस के अवसर पर कालचीनी थाना में नेपाली कवि भानुभक्त आचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया गया ।
31 वाॅं नेपाली भाषा मान्यता दिवस के अवसर पर आज कालचीनी थाना के अन्तर्गत मेचपारा चाय बागान के शहीद संजय तिर्की मेमोरियल खेल मैदान में नेपाली कवि भानुभक्त आचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया गया है। इस जगह इस अवसर पर कालचीनी विधायक विशाल लामा, समाजसेवी पासंग लामा, मेचपारा चाय बागान के अधीक्षक बिपिन कुमार गुप्ता, नेपाली लेखक सागर राय दीवान, अशभादुर सुब्बा आदि उपस्थित थे।
इस जगह मुख्य अतिथि सागर राय दीवान के हाथों प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर मेचपारा चाय बागान के पूर्व नाटककारों, खिलाड़ियों और गायकों को सम्मानित किया गया। आयोजन समिति के मोहिपाल सुब्बा ने कहा कि 1992 में भारत सरकार ने भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में नेपाली भाषा को मान्यता दी थी।
इस दिन को यादगार बनाने के लिए हर साल विभिन्न जगहों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। आज इसी तरह के कार्यक्रम के बीच इस जगह नेपाली कवि भानुवक्त आचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया गया है।