पुलिस प्रशासन के प्रयास से कालचीनी थाना में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने हेतु निःशुल्क कोचिंग सेन्टर शुरू किया गया है ।
अलीपुरद्वार जिला पुलिस के तत्परता में विभिन्न थाना क्षेत्र में माध्यमिक, उच्चमाध्यामिक और काॅलेज के बच्चे प्रतियोगी परीक्षा( कंपीटिटिव एग्जाम) की तैयारी कर सकें इस उद्देश्य से विभिन्न थानों के माध्यम से निःशुल्क कोचिंग सेंटर खोला जा रहा है। आज इसी क्रम में कालचीनी थाना क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए कालचीनी स्थित स्व. एलएम प्रधान और ईश्वरचंद्र तिर्की मेमोरियल चिल्ड्रेन पार्क में स्थित एक कमरे में कोचिंग सेन्टर ( पुलिस बंधु ) आरम्भ किया गया है।
पुलिस विभाग के एसपी व्हाई रघुबंशी के हाथों रिबन काट कर इस कोचिंग सेन्टर का शुभारम्भ किया गया
इस जगह पहुँचे अलीपुरद्वार पुलिस विभाग के एसपी व्हाई रघुबंशी के हाथों रिबन काट कर इस कोचिंग सेन्टर का शुभारम्भ किया गया है। इस मौके पर एसपी व्हाई रघुबंशी , एसडीपीओ देवाशिष चक्रवर्ती , सीआई पार्थो चंदो , थाना प्रभारी टीएन लामा आदि उपस्थित थे। एसपी व्हाई रघुबंशी ने कहा कि बच्चों की सुविधा के लिए विभिन्न थाने में कोचिंग सेन्टर खोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक इसकी शुरूवात बीरपारा और जयगाॅंव में किया जा चुका था आज से कालचीनी में भी यह सेवा आरम्भ हो गया है । उन्होंने कहा कि इसी तरह दूसरे थानों में भी निःशुल्क कोचिंग की सेवा देने का कार्य पुलिस प्रशासन के द्वारा किया जाएगा।
फिलहाल बीरपारा के शिक्षक के सहयोग से इन बच्चों को ऑनलाइन के माध्यम से क्लास दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस जगह सप्ताह में 5 रोज क्लास दिए जाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल बीरपारा के शिक्षक के सहयोग से इन बच्चों को ऑनलाइन के माध्यम से क्लास दिया जाएगा। इधर पुलिस प्रशासन के प्रयास से इन कोचिंग सेंट्रर के माध्यम से बच्चों को कोचिंग दिए जाने के प्रयास से लोगो के द्वारा खुशी जाहिर की गयी है।