जेडीए के चेयरमैन गंगा प्रसाद शर्मा के अंगरक्षक कोकिल साइबे का बुधवार शाम अप्रत्याशित रूप से निधन हो गया।
जयगांव डेवलपमेंट ऑथोरिटी के चेयरमैन गंगाप्रसाद शर्मा के अंगरक्षक कोकिल साइबे आयु 56 का बुधवार शाम अप्रत्याशित रूप से निधन हो गया। जयगांव पुलिस ने गुरुवार को उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद पुलिस के द्वारा उनके पार्थिव शरीर को कालचीनी प्रखंड के मेंदाबाड़ी ग्राम पंचायत के पश्चिम सताली में स्थित उनके घर लाया गया था जहाँ से उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए स्थानीय श्मशान घाट ले जाया गया है। इधर 35 सालों तक पुलिस में रहते हुवे सेवा देने वाले कॉन्स्टेबल के इस तरह से निधन हो जाने से लोगो मे तरह तरह के सवाल चल रहे हैं।
अपने पिस्तौल से कनपटी में गोली मार कर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रतीत हुआ
इधर हालांकि प्रथामिक जाॅंच में यह उनके द्वारा खुद अपने पिस्तौल से कनपटी में गोली मार कर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रतीत हो रहा है। हालांकि इसकी सटीक पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलने की बात पुलिस प्रशासन के द्वारा कहा गया है। इधर परिवार सूत्रों का कहना था कि हाल ही में जेडीए चेयरमैन इलाज के लिए राज्य से बाहर गए थे इस दौरान वह अपने घर मे रहते हुए ड्यूटी दे रहे थे और बुधवार को वह ड्यूटी में पहुचे थे । इधर ड्यूटी में आकर अपने पिस्तौल से कनपटी में गोली मार लेने की घटना से लोग अचंभित बने हुए हैं। इधर उनके गाँव के लोगो की माने तो वह काफी शांत मिजाज के व्यक्ति थे और सभी के साथ वह हमेशा हॅंसते बोलते रहते थे। इधर ऐसे खुश मिजाज व्यक्ति आखिर क्यूॅं आत्महत्या करेगा यह लोगो के सोच के परे है। लोगो का कहना है कि मात्र 3 से 4 साल के भीतर इनका रिटायरमेंट होना था ऐसे में उन्होंने रिटायरमेंट से मात्र कुछ साल पहले ऐसे क्यूँ किया इससे लोग परेशान हैं। इधर सूत्रों का कहना है कि वह कर्जा में डूबे हुवे थे जिस वजह से मानसिक रूप से परेशान थे हालांकि उनके चेहरे से उनकी परेशानी का पता नहीं चलता था। इधर आज दिवंगत पुलिस अधिकारी की मौत की खबर फैलते ही आसपास के गांवों के लोग उनके घर पहुँच उनकी पत्नी और बेटे के साथ मुलाकात कर शोक जता रहे हैं । मेंदाबाड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान मोना रावा, उपप्रधान चंद्रा नरजिनारी, पूर्व प्रधान विजय शैववो, समाजसेवी पासंग लामा आदि भी इस जगह उनके घर पहुचे थे और सभी ने इस घटना में दुख प्रकट किया है और हर समय उनके परिवार के साथ खड़े होने का आश्वासन दिया है । इधर अलीपुरद्वार पुलिस विभाग के एसपी व्हाई रघुबंशी ने कहा कि घटना की जांच चल रही है।