मात्र कुछ समय के बारिश से जयगांव शहर के मुख्य सड़कों में पानी भर जाने से मुख्य सड़क नदी में तब्दील हो गया
मात्र कुछ समय के बारिश ने जयगांव शहर के मुख्य इलाके जैसे भूटान गेट , एन एस.रोड , लिंक रोड , हनुमान मंदिर रोड आदि को तबाह कर दिया है। इस जगह सड़कों में पानी भर जाने से जहाँ मुख्य सड़क नदी में तब्दील हो गया था
वही कई लोगों के दुकान में बारिश का पानी घुस जाने से भारी नुकसान हुआ है। इस्तानीय दुकानदार राकेश पांडेय , ताज हुसेन , संजय राय आदि ने कहा कि हल्की बारिश में ही इस जगह लोगों के दुकानों में पानी घुस गया है जिस वजह से लोगों का लाखो का नुकसान हो गया है।
लोग डिब्बे ,बर्त्तनों के द्वारा दुकानों से पानी बाहर निकालते देखे गए
उन्होंने कहा कि निकासी अवस्था ठीक नहीं रहने और भूटान के ओर से आ रहे पानी से यह तबाही हुई है। लोगो का कहना है कि इस जगह कुछ साल पहले तक सब ठीक था इधर पिछले कुछ सालों से निकासी खराब होने और पानी का पाइप नाली में लगा देने के कारण ऐसी समस्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत किया गया है मगर दुर्भाग्यपूर्ण है कि संबंधित विभाग इस पर कोई पहल नहीं कर रहा है।