जयगाॅंव के मुख्य अधिकारियों ने भूटान गेट के निकट पहुँच बारिश के पानी का निकासी अवस्था का निरीक्षण कर जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है ।
भारत भूटान सीमावर्त्ती शहर जयगाॅंव में दो रोज पहले बारिश के पानी से लोगों का बुरा हाल हो गया था। इस जगह निकासी अवस्था खराब रहने के कारण बारिश का पानी जयगाॅंव के एन एस रोड , लिंक रोड , हनुमान मंदिर रोड , बहुबाजार आदि जगहो में पानी सड़क के रास्ते लोगो के दुकान और घरों मे घुस गया था। इधर लोगो के इस समस्या की जानकारी मिलने के बाद आज जेडीए के चेयरमैन गंगा प्रसाद शर्मा , ए.ई.ओ भुसेन शेरपा आदि भूटान गेट के निकट निकासी अवस्था की जाॅंच के लिए पहुँचे थे। इस जगह इन अधिकारियों के द्वारा भूटान के पास स्थित निकासी आउटलेट का जायजा लिया गया। स्थानीय निवासी जयंत मुंद्रा ने कहा कि इस जगह काफी पहले से भूटान के पास हाई ड्रेन हैं मगर भूटान के ओर से बनाए गए सीमा वाल के बाद इस जगह अब मात्र तीन जगह आउटलेट हैं जहाँ से पानी निकासी में समस्या हो रहा है।
जेडीए चेयरमैन, जेडीए के ए.ई.ओ और इंजीनियर ने स्थिति का जायजा लिया और निकासी अवस्था ठीक करने का भरोसा दिलाया
उन्होंने कहा कि इसी समस्या को लेकर जेडीए चेयरमैन को सूचना दिया गया था जिसके बाद जेडीए चेयरमैन के द्वारा यहाॅं पहुॅंचा गया था। उन्होंने कहा कि जेडीए चेयरमैन के द्वारा लोगों के इस समस्या को जल्द समाधान कर देने का भरोसा दिया गया है। इधर जेडीए के चेयरमैन गंगा प्रसाद शर्मा ने कहा कि निकासी अवस्था में समस्या होने के कारण लोगों के दुकान और घरों मे पानी घुस गया था जिसको लेकर आज यहां जेडीए के ए.ई.ओ और इंजीनियर आदि के साथ पहुॅंच जाॅंच किया गया है। उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान जल्द हो इसको लेकर कार्य किया जाएगा।