लोथाबारी ग्राम पंचायत के प्रधान का एक वीडियो वायरल
प्रधान ने बताया वीरोधी के चाल
Lothabari GP |
राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा एक और जहा कट मनी को लेकर कड़ा वीरोध कर कट मनी लेने और देने दोनों पक्ष पर कारवाई का निर्देश दिया जाता है वही बीच बीच मे उन्ही के दल के लोगो के द्वारा कट मनी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आता हैं। इसी तरह का एक मामला ने कालचीनी प्रखंड में राजनातेक भूचाल ला दिया हैं । कालचीनी थाना के अधीन के लोथाबारी ग्राम पंचायत के प्रधान का एक वीडियो जिसमे वह कट मनी की बात कर रही है वह सुर्खिया बना हुवा हैं । हालांकि उक्त वीडियो की वास्तविक की पुष्टि जयगांव टुडे नही कर रही हैं। इस वीडियो में लोथाबारी ग्राम पंचायत के प्रधान के धमकी से साथ बोलती ढीख रही हैं कि बिना परसेन्टतेज के वह सिग्नेचर नही करेगी । इस वीडियो को वही उपस्थित किसी के द्वारा बनाकर इसे वायरल कर दिया गया है। इधर इस घटना के वायरल होने के बाद जब लोथाबारी ग्राम पंचायत के प्रधान इस वीडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की यह सब वीरोधी की साजिश हैं ताकि मुझे बदनाम कर सके । इसमें ऐसा कोई बात नही है सिर्फ यह वीरोधी दल की चाल है।
भाजपा ने कहा काफी समय से चल रहा है घोटाला ।
इधर भाजपा के वीरोधी दल के नेता आलोक मित्रों ने कहा कि इस ग्राम पंचायत में काफी पहले से वीभीन्न तरह का घोटाला चल रहा है जिसका समाधान हो यह हम मांग करते है । उन्होंने कहा कि इस ग्राम पंचायत में हाल ही में 23 काम यहां से पास हुवा था जिसका टेंडर भी नही हुवा था जिसे प्रधान ने पास कर दिया था और वीरोधी दल के किसी को जानकारी भी नही दिया गया। इसी तरह इस जगह तीन ग्राम पंचायत को किसी तरह का काम ही नही दिया जाता । इस जगह काफी समस्या है जिसका समाधान हो यह हम मांग करते हैं।
कालचीनी के बीडीओ ने कहा की वीडियो मिलने पर जिला अधिकारी को जानकारी दिया जाएगा।
इधर कालचीनी के बीडीओ प्रशांत बर्मन ने कहा कि इस तरह का कोई वीडियो उन्हें नही मिला है अगर वीडियो मिलता हैं तो वह इस वीडियो को जिला शासक को भेज जानकारी देंगे।