Type Here to Get Search Results !
HOME LOCAL NEWS COVID NEWS CRIME NEWS SPORT NATIONAL INTERNATIONAL BUSINESS POLITICAL STATE NEWS AGRICULTURE TOURISM

लोथाबारी ग्राम पंचायत के प्रधान का एक वीडियो वायरल

लोथाबारी ग्राम पंचायत के प्रधान का एक वीडियो वायरल

प्रधान ने बताया वीरोधी के चाल

Lothabari GP

राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा एक और जहा कट मनी को लेकर कड़ा वीरोध कर कट मनी लेने और देने दोनों पक्ष पर कारवाई का निर्देश दिया जाता है वही बीच बीच मे उन्ही के दल के लोगो के द्वारा कट मनी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आता हैं। इसी तरह का एक मामला ने कालचीनी प्रखंड में राजनातेक भूचाल ला दिया हैं । कालचीनी थाना के अधीन के लोथाबारी ग्राम पंचायत के प्रधान का एक वीडियो जिसमे वह कट मनी की बात कर रही है वह सुर्खिया बना हुवा हैं । हालांकि उक्त वीडियो की वास्तविक की पुष्टि जयगांव टुडे नही कर रही हैं। इस वीडियो में लोथाबारी ग्राम पंचायत के प्रधान के धमकी से साथ बोलती ढीख रही हैं कि बिना परसेन्टतेज के वह सिग्नेचर नही करेगी । इस वीडियो को वही उपस्थित किसी के द्वारा बनाकर इसे वायरल कर दिया गया है। इधर इस घटना के वायरल होने के बाद जब लोथाबारी ग्राम पंचायत के प्रधान इस वीडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की यह सब वीरोधी की साजिश हैं ताकि मुझे बदनाम कर सके । इसमें ऐसा कोई बात नही है सिर्फ यह वीरोधी दल की चाल है। 

भाजपा ने कहा काफी समय से चल रहा है घोटाला ।


इधर भाजपा के वीरोधी दल के नेता आलोक मित्रों ने कहा कि इस ग्राम पंचायत में काफी पहले से वीभीन्न तरह का घोटाला चल रहा है जिसका समाधान हो यह हम मांग करते है । उन्होंने कहा कि इस ग्राम पंचायत में हाल ही में 23 काम यहां से पास हुवा था जिसका टेंडर भी नही हुवा था जिसे प्रधान ने पास कर दिया था और वीरोधी दल के किसी को जानकारी भी नही दिया गया। इसी तरह इस जगह तीन ग्राम पंचायत को किसी तरह का काम ही नही दिया जाता । इस जगह काफी समस्या है जिसका समाधान हो यह हम मांग करते हैं। 

कालचीनी के बीडीओ ने कहा की वीडियो मिलने पर जिला अधिकारी को जानकारी दिया जाएगा। 


इधर कालचीनी के बीडीओ प्रशांत बर्मन ने कहा कि इस तरह का कोई वीडियो उन्हें नही मिला है अगर वीडियो मिलता हैं तो वह इस वीडियो को जिला शासक को भेज जानकारी देंगे। 
 

  NOTE :- All information provided above are collected by our team . If fine any error please let us know through
'Report About Page'