मुख्यमंत्री के आगमन से पहले हथियार के साथ दो गिरफ्तार ।
मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी के अलीपुरद्वार जिला में दौरे से पहले कालचीनी थाने की पुलिस ने दो बदमाशों को आग्नेयास्त्रों के साथ गिरफ्तार किया हैं । पुलिस ने गुरुवार की रात करीब नौ बजे कालचीनी थाना के अंतर्गत मेचपारा चाय बागान इलाके में अभियान चलाकर उक्त दोनों युवक डीमा चाय गार्डन निवासी मनोज थापा और समीर थापा को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने दोनों युवकों के पास से एक पिस्टल और एक राउंड कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने दोनों युवक को गत रात ही गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी को लिया गया रिमांड में
कालचीनी थाना प्रभारी टीएन लामा ने कहा की इन दोनों युवको को आज अलीपुरद्वार जिला अदालत ले जाया गया था जहाँ से पूछताछ के लिए इन्हें 5 दिनों की पुलिस रिमांड में लिया गया हैं।
इधर अब पुलिस यह पता लगाने में जुट गई हैं कि यह बंदूक इनके द्वारा कहा से लाया गया हैं और गत रात मेचपारा में बंदूक लेकर जाने के पूछे इनका मुख्य उद्देश्य क्या है। इधर कालचीनी थाना छेत्र में इस तरह बंदूक के साथ युवको के घूमने की खबर से इलाके में भय का माहौल बना हुआ है। हालांकि पुलिस के तत्परता की भी लोग तारीफ कर रहे है .