मुख्यमंत्री ने की लोगो से मुलाकात
मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी अपने 2 दिवसीय कार्यक्रम के तहत अलीपुरद्वार जिला पहुची हैं। इस जगह आज मुख्यमंत्री जयगांव थाना के अन्तर्गत हासीमारा आउट पोस्ट थाने के अधीन मलंगी लॉज से दोपहर 12 बजे के करीब राज मार्ग के रास्ते सुभाषशनी मैदान में पहुची जहा से हैलीकॉप्टर के द्वारा वह यहां से अलीपुरद्वार जन सभा के लिए रवाना हुई । इधर अलीपुरद्वार में कार्यक्रम को समाप्त कर मुख्यमंत्री वापस हवाई मार्ग से हासीमारा आउट पोस्ट थाना के अधीन सुभाषशनी मैदान पहुची जहा से सड़क मार्ग से उनका काफिला मलंगी लॉज के लिए प्रस्थान किया।
गुरुद्वारा साहेब पहुची मुख्यमंत्री
इस जगह उन्के द्वारा वायु सेवा स्टेशन के पास मुख्य सड़क पर स्थित गुरुद्वारा साहेब में प्रवेश किया गया। इस जगह कुछ समय तक गुरुद्वारा साहेब में रहने और गुरुद्वारा कमिटी से बातचीत करने के बाद उनका काफिला कुदाल बस्ती और चिलापाता फिरेस्ट इलाके के लिए प्रस्थान किया। इस जगह गुरुद्वारा साहेब के प्रबंधक चिरंजीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री 2021 साल के फरवरी माह में भी अचानक से गुरुद्वारा साहेब में आई थी। इस जगह कमिटी के द्वारा मुख्यमंत्री को गुरुद्वारा साहेब में निकाशी अवस्था की समस्या से आवाग करवाया गया था जिसके बाद मुख्यमंत्री ने तत्काल समस्या के समाधान के लिए आदेश दिया गया था। उन्होंने कहा कि एक वर्ष से अधिक का समय बीत गया कई बार कमिटी के द्वारा जिला और ब्लॉक अधिकारी को इसे बनाए जाने का आग्रह किया गया मगर अब जब दीदी के यहां आने के सूचना मिली तो इस जगह 2 जून से नाले का कार्य आरंभ किया गया है। उन्होंने कहा आज दीदी के द्वारा निकासी अवस्था के बारे में पूछा गया था तो काम आरम्भ होने की बात कही गई हैं।
कुदाल बस्ती और चिलापाता फिरेस्ट इलाके में बच्चो को चॉकलेट देती मुख्यमंत्री
इधर गुरुद्वारा में कुछ समय रहने और आशीर्वाद लेने के बाद मुख्यमंत्री के द्वारा कुदाल बस्ती और चिलापाता फिरेस्ट इलाके में पहुचा गया था जहाँ वह सड़को में घूम लोगो से बातचीत करती और लोगो की समस्या को सुनती नजर आई। इस जगह मुख्यमंत्री के द्वारा लोगो से सरकारी योजना का लाभ मिल रहा है कि नही इसकी जानकारी लिया गया। इस जगह उन्के द्वारा छोटे छोटे बच्चो से भी मुलाकात किया गया और उन्हें चॉकलेट दिया गया। इस जगह लोगो से मिलने के बाद मुख्यमंत्री मलंगी लॉज के लिए रवाना हो गई। इधर इस जगह मुख्यमंत्री रात्रि वीश्राम करेगी जिसके पश्चात मुख्यमंत्री कल यानी बुधवार 8 जून के रोज हासीमारा के सुभाषशनी मैदान में आयोजित होने वाले सामूहिक वीवाह समारोह में भाग लेना है जहाँ उनके द्वारा प्रसासनिक कार्यक्रम के हिस्सा लिया जाएगा।