सिलीगुड़ी सेवक काली मंदिर के पास भूस्खलन, वाहन पलटा ।
पहाड़ो पर आए दिन लैंडस्लाइड होने का मामला प्रकाश में आता रहता हैं। इसी तरह आज सिलीगुड़ी सेवाक बाघ पुल स्थित काली मंदिर के पास लैंडस्लाइड होने से एक परिवार बच गया है। हालाकि इस जगह एक विशाल चट्टान सड़क किनारे खड़े कार पर गिर जाने से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है ।
चमात्कार से बचा पूरा परिवार
![]() |
सेवाक दुर्घटना |
इस मामले में इसे चमात्कार ही कहा जा सकता हैं कि इतने भयानक हादसे के बीच भी पूरा परिवार बाल-बाल बच गए। प्राप्त जानकारी अनुसार सिलीगुड़ी का रहने वाला एक परिवार कार में सवार होकर सेवक माँ काली मंदिर में मां के दर्शन-पूजा के लिए गया था। इस जगह कार को रोड़ किनारे पर खड़ी कर पूरा परिवार मंदिर में गया था जहाँ पूजा कर जब यह परिवार वापस लौटा तो उन्हें इस दुर्घटना का पता चला । इस जगह हालाकि परिवार के लोगों ने जोरदार आवाज सुनी । इस जगह मंदिर में पूजा कर कार के पास लौटे परिवार का कार की हालत देखकर दंग रह गए। इस जगह चट्टान कार पर गिरी हु ई थी और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर उल्टी हुवा पड़ा था ।
माँ काली के आशीर्वाद से बचा पूरा परिवार ।
इस मंजर को देख परिवार ने कहा कि मां काली के आशीर्वाद से आज पूरा परिवार बच गया हैं। उन्होंने कहा कि कुछ मिनट पहले तक पूरा परिवार इसी कार में सवार था और अगर थोड़ी देर और इसी कार में रहता तो आज बड़ा हादसा हो सकता था।