युवक ने की आत्महत्या
![]() |
Jaigaon Police station |
एक युवक के द्वारा आत्महत्या कर लेने का सनसनीखेज मामला भारत भूटान सीमावर्ती शहर जयगांव थाना के अंतर्गत दलसिंगपारा के दिग्बीर लाइन में प्रकाश में आया हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार दिग्बीर लाइन का रहने वाला युवक विवेक मंगर के द्वारा मंगलवार रात अचानक अपने घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया गया।
परिवार ने दिया पुलिस को सूचना
इधर परिवार के द्वारा युवक को फंदे में झूलता देख इसकी सूचना पुलिस को दिया गया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुच शव को उधार कर थाना ले आई । जयगांव थाना प्रभारी प्रबीर दत्ता ने कहा कि शव को आज पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार भेज दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही हैं ।