पिछले 6 दिनों से बंद है भूटान के पासाका जाने वाली सड़क
![]() |
NAVEEN CHHETRI |
बांध बनाए जाने के लिए समाजसेवी नवीन छेत्री आगे आए
इस जगह पानी से हो रहे ग्रामीणों को नोकसान से बचने के लिए समाजसेवी नवीन छेत्री सामने आए है। आज नवीन छेत्री के सहयोग से इस जगह बांध बनाए जाने के लिए लोहे का तार और 20 गाड़ी बोल्डर दिया गया हैं। इस जगह पहुचे नवीन छेत्री ने कहा कि अगर लोग आगे आकर खुद सहयोग करे तो कुछ भी असम्भव नही है । उन्होंने कहा कि इस जगह खोकला बस्ती बानगे इलाके में लोग भय के साए में रह रहे है। इस जगह अब तक किसी तरह का कोई सहयोग नही होने के कारण वह जयगांव कस्टम वीभाग के अधिकारियों के सहयोग साथ ही कस्टम क्लियर करने वाले सीएचए के सहयोग से इस जगह बांध बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस जगह लोग सुरक्षित रह सके इस उद्देश्य से यह कार्य किया गया है।
इस्तानीय पंचायत सदस्य पवन बीर मोकतंक ने दिया धन्यवाद
इधर इस्तानीय तृणमूल पंचायत सदस्य पवन बीर मोकतंक ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि 6 रोज बीत जाने पर भी ग्रामीणों की सहयोग के लिए ब्लॉक और जिला से कोई सहयोग नही मिला है। उन्होंने कहा की आज समाजसेवी नवीन छेत्री के सहयोग से इस जगह प्रोटेक्शन वाल किए जाने के लिए बांध का तार और बोल्डर दिया गया हैं जिसके लिए पूरा ग्राम उन्हें धन्यवाद देते हैं।