मेधावी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के वीधार्थी किए गए सम्मानित
माध्यमिक और उच्चमध्यमिक के बच्चे आगामी भविष्य में और अच्छा करे इस उद्देश्य से रविवार कालचिनी पंचायत सिमिति के द्वारा एक सम्मान कार्यक्रम कर ब्लॉक के कुल 21 बच्चो को सम्मानित किया गया हैं। इस दिन कालचिनी बीडीओ परिसर में स्थित पंचायत समिति भवन में आयोजित उक्त कार्यक्रम में पंचायत समिति के सभधिपति अरुणा परियार के उपस्थिति में बच्चो को सम्मानित किया गया हैं।
पंचायत समिति के सभधिपति अरुणा परियार के हाथों सम्मानित
पंचायत समिति के सभधिपति अरुणा परियार ने कहा कि इस जगह इस अवसर में माध्यमिक में ब्लॉक टॉपर हुवे मोनामी भटाचारजी और अहोना दास साथ ही उचमध्यमिक में ब्लॉल टप्पर हुई मौमिता साह के साथ ही कुल 21 बच्चो को सम्मानित किया गया हैं। उन्होंने कहा कि बच्चो के भीतर उत्साह बढाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया गया था। उन्होंने कहा कि इस जगह इस अवसर में ब्लॉल और शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।