After 5 years, TikTok’s official website is now accessible in India!
👉 Is this a sign of their comeback in India? 🤔
भारत में लंबे समय बाद एक बड़ी डिजिटल हलचल देखने को मिली है। शुक्रवार शाम से चाइनीज शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) की आधिकारिक वेबसाइट भारत में दोबारा से ओपन हो रही है। आपको बता दें कि जून 2020 में सुरक्षा कारणों और डेटा प्राइवेसी को लेकर केंद्र सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप्स को देशभर में प्रतिबंधित कर दिया था। तब से टिकटॉक भारत में पूरी तरह बंद था और उसके वेबपेज तक भी एक्सेस संभव नहीं था।
लेकिन अब 5 साल बाद टिकटॉक की वेबसाइट अचानक अनब्लॉक हो गई है, जिसे लेकर यूजर्स के बीच चर्चा तेज हो गई है। इतना ही नहीं, ऑनलाइन शॉपिंग साइट अलीएक्सप्रेस (AliExpress) और फैशन ब्रांड शीन (Shein) की वेबसाइट भी भारत में खुलने लगी है।
फिलहाल सरकार या इन कंपनियों की ओर से किसी आधिकारिक बयान की पुष्टि नहीं हुई है कि क्या ये प्लेटफॉर्म फिर से भारत में अपनी सेवाएं शुरू करने जा रहे हैं या यह सिर्फ तकनीकी बदलाव का नतीजा है। हालांकि, टिकटॉक की वेबसाइट खुलने से सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है।
लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या अब टिकटॉक, अलीएक्सप्रेस और शीन की भारत में वापसी तय है, या यह सिर्फ एक अस्थायी तकनीकी खामी है। आने वाले दिनों में सरकार की ओर से इस पर स्पष्टता आने की उम्मीद है।