भारत-नेपाल सीमा पर पकड़ा गया बांग्लादेशी नागरिक, फर्जी आधार कार्ड का बड़ा खुलासा
भारत-?नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करते हुए एसएसबी जवानों ने पानीटंकी इलाके से एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। प्रारंभिक जांच में उसकी पहचान भारतीय नागरिक के रूप में की गई, लेकिन गहन पूछताछ में वह बांग्लादेश का निवासी निकला।
एसएसबी सूत्रों के अनुसार, युवक ने सीमा पार करते समय भारतीय आधार कार्ड दिखाया, जिसमें उसका नाम “रातुल खान” दर्ज था। उसकी गतिविधियों पर संदेह होने के बाद तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से बांग्लादेश का राष्ट्रीय पहचान पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ। इन दस्तावेज़ों पर उसका नाम “मोहम्मद मानिक” लिखा हुआ था।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह बांग्लादेश के लालमोनिरहाट का रहने वाला है और अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था। उसके पास से मिला फर्जी आधार कार्ड कथित रूप से भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय दलालों द्वारा तैयार कराया गया था, जो अवैध घुसपैठ में मदद करते हैं।
एसएसबी ने युवक को हिरासत में लेकर खड़िबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी को रविवार को शिलिगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया जाएगा।