फर्जी आधार कार्ड बनाकर रह रहा था बांग्लादेशी युवक, एसएसबी ने किया गिरफ्तार
अवेध रूप से सिलीगुड़ी खड़िबाड़ी के पानीटंकी सीमावर्ती इलाके में पहचान छुपाकर अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी युवक को एसएसबी ने पकड़ा और दार्जिलिंग जिला पुलिस के खड़िबाड़ी थाना को सौंप दिया।
अपने मामा के घर छिपकर रह रहा था यह युवक
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार युवक का नाम पलाश चंद्र राय है, जो बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले के बोचागंज का निवासी है। जानकारी के मुताबिक, वह पिछले साल अक्टूबर में भारत-बांग्लादेश के फूलबाड़ी बॉर्डर से अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था उसके बाद वह सिलीगुड़ी के बहारकुमार, खड़िबाड़ी के नेपाल सीमा से सटे छोटे बदराजोत इलाके में अपने मामा के घर में छिपकर रहने लगता है।
एसएसबी को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ, जिसके बाद सोमवार देर रात उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली गई, और उसके पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र, स्कूल सर्टिफिकेट और जन्म प्रमाण पत्र बरामद किए गए।
इसके बाद एसएसबी ने उसे खड़िबाड़ी थाने की पुलिस के हवाले कर दिया, और पुलिस ने अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया।
आज खड़िबाड़ी पुलिस उसे सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश करेगी और रिमांड पर लेकर जांच शुरू करेगी।