Howrah - Mumbai express train derailed near Tata Nagar of Jharkhand
फिर एक बार ट्रैन हादसा का मामला प्रकाश में आया है। इस बार झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार तड़के मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें छह लोग घायल बताए जा रहे हैं।
बताया गया है कि यह दुर्घटना दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत जमशेदपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर बड़ाबांबू के पास सुबह 3बज कर 45 मिनेट पर हुई है। एसईआर के प्रवक्ता ओम प्रकाश चरण ने कहा कि पास में एक और मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना हुई, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों दुर्घटनाएं एक साथ हुई थीं या नहीं। उन्होंने बताया कि 22 डिब्बों वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल वाया नागपुर एसईआर के चक्रधरपुर डिवीजन में बड़ाबांबू स्टेशन के पास सुबह 3.45 बजे पटरी से उतर गई। उन्होंने बताया कि इनमें से 16 यात्री डिब्बे, एक पावर कार और एक पेंट्री कार थी। चरण ने बताया कि कुछ यात्रियों के घायल होने की खबर है। उन्होंने बताया, 'दुर्घटना में छह यात्री घायल हो गए, जिन्हें बड़ाबांबू में चिकित्सा सहायता प्रदान की गई।' एसईआर के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें अब बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर ले जाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है।
स्थानीय प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन दुर्घटना की सूचना सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां ब्लॉक के पोटोबेड़ा से मिली है।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मुंबई-हावड़ा मेल और एक मालगाड़ी शामिल थी। घायलों का आकलन किया जा रहा है।