मंत्री अरूप विश्वास के द्वारा सभी मृतक कावरियों के परिवारजनों को दो दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी
जलपेश मन्दिर जा रहे कावरिया की जेनरेटर शॉर्ट सर्किट होने से मृत्यु हो गई है। इस दुखद घटना में 10 कावरिया मारे गए थे जो सभी शीतलकुची विधानसभा के विभिन्न ग्राम पंचायत के निवासी थे। मंगलवार मृतकों के परिवार के सदस्यों के साथ राज्य बिजली विभाग के मंत्री अरूप विश्वास के द्वारा मुलाकात की गई। सभी परिवार को आर्थिक राशि देकर सहायता भी किया गया है
दो दो लाख रुपए का चेक देकर परिवार के साथ हमेशा दल के खड़े रहने की बात भी कही गई है।
वही परिवार के साथ हमेशा दल के खड़े रहने की बात भी कही गई है। मंगलवार शीतलकुची बीडीओ ऑफिस के हाल घर में मृतकों के परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात मंत्री के द्वारा की गई है। इसी जगह सभी को दो दो लाख रुपए का चेक भी दिया जाता है।
सोमबार को ही सभी शवों के पोस्टमार्टम के बाद मृत देह को परिवार को सौप दिया गया
वही इस मौके पर शिताई के विधायक जगदीश चंद्र वर्मा वसुनिया, नगरपालिका के चेयरमैन रविंद्र नाथ घोष,जिला शासक पवन कादियान आदि उपस्थित थे । जानकारी के लिए बता दें कि, रविवार को सीतलकुची विधानसभा क्षेत्र के गोलेनाहाटी ,मीरापारा, शीतलकुची ग्राम पंचायत इलाके से पिकअप भेन से शवार हो कर 26 कावरियों की टोली जलपेश मंदिर जाने के उद्देश्य से निकले थे। चेंगरावंदा पार कर धर्ला सेतु के पास गाड़ी में जेनेट्रर से सट सर्किट हो जाने से गाड़ी में सवार सभी घायल हो जाते हैं जहा अस्पताल ले जाने पर दस कावरियों की मृत्यु हो जाती है।वही 16 लोगो को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। सोमबार को ही सभी के शव को पोस्टमार्टम के बाद मृत देह को परिवार को सौप दिया जाता हैं ।घटना के बाद से ही शीतलकुची में शोक का माहौल बना हुआ है ।