कलश यात्रा के साथ 11,000 शिवलिंग को एक साथ रखकर शिव महापुराण का शुभारंभ जयगांव में किया गया
डुवार्स में पहली बार 11,000 शिवलिंग को एक साथ रख शिव महापुराण का आयोजन भारत भूटान सीमावर्ती शहर जयगांव में किया जा रहा है। आज जयगांव के अग्रसेन भवन से कलश यात्रा निकाल इस 11 दिवसीय शिव महापुराण का शुरुवात किया गया था ।
यह कलश यात्रा अग्रसेन भवन से आरम्भ किया गया था जो तूरसा नदी में पहुंच जल लेकर शहर परिक्रमा के पश्चात वापस अग्रसेन भवन में पहुंच समाप्त किया गया। कुन्फें थोगपा कमिटी के सलाहकार वांगेल लामा ने कहा, बुद्ध धर्म और हिन्दू धर्म के लोगो के साथ मिल कर विश्व शान्ति और आपसी भाईचारा का परिचय देते हुए यह कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुन्फें थोगपा कमिटी और शिव महापुराण आयोजक कमिटी के आयोजन में यह शिव महापुराण शहर के अग्रसेन भवन में आयोजित किया जा रहा है।
इस जगह दिन भर शिव महापुराण कथा होगा जिसके बाद शाम को 2 घंटा बुद्ध धर्मगुरु के द्वारा लामा पाठ किया जाएगा। शिव महापुराण आयोजक कमिटी के कथा वाचक गुरु रबी घिमिरे ने कहा कि आज कलश यात्रा के साथ यह 11 दिवसीय शिव महापुराण का शुरुवात किया गया है जहाँ एक साथ 11000 शिवलिंग की पूजा की जाएगी और आशीर्वाद स्वरूप सभी श्रद्धालुओं को शिवलिंग दिया जाएगा।