बारिश का पानी लोगों के घरों में घुसने से नाराज़ होकर लोगों ने ग्राम पंचायत कार्यालय में ताला लगाकर घरना दिया
यह घटना गारूपारा ग्राम पंचायत क्षेत्र की है।मुसलाधार बारिश से डुवार्स के विभिन्न जगहों में लोगो का बुरा हाल है। इसी तरह बारिश के पानी से कालचिनी थाना के अंतर्गत राजाभात चाय बगान के कोठी लाईन में कई लोगो के घरों में पानी घुस जाने से नाराज होकर इस्तानीय लोगो के द्वारा गारूपारा ग्राम पंचायत में पहुंच ताला लगा दिया गया था। इस्तानीय लोगो का आरोप है कि कोठी लाईन में सड़क और नाला में पानी भर जाने की समस्या और इसके निकासी व्यवस्था के बारे मे ग्राम पंचायत, कालचिनी ब्लॉक प्रशासन को कई बार कहे जाने पर भी कोई पहल नहीं किए जाने से नाराज होकर आज कोठी लाईन के निवासियों के द्वारा गारूपारा ग्राम पंचायत कार्यालय में ताला लगाकर घरना दिया गया था। उन्होंने कहा कि काफी समय तक धरना दिए जाने के बाद गारूपारा ग्राम पंचायत के प्रधान बिन्दिया लामा और ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीणों के द्वारा धरना समाप्त कर दिया गया है । इधर प्रधान बिन्दिया लामा ने कहा कि राजाभात कोठी लाईन के इस समस्या को लेकर पहले भी ब्लॉक प्रशासन के समक्ष सीएटी रिपोर्ट दिया गया था। इधर आज फिर सीएटी रिपोर्ट भेज समस्या से अवगत करवाया गया है। उन्होंने कहा कि यह काम ग्राम पंचायत के क्षमता के अधीन नहीं है जिस वजह से कालचिनी बीडीओ के समक्ष सीएटी रिपोर्ट किया गया है।