गाय चराने के दौरान लापता हुए व्यक्ति का शव मंगलवार की रात को डिमा नदी में तैरता हुआ मिला
गाय चराने के दौरान नदी में बह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। कालचीनी थाना की पुलिस ने आज कालचीनी थाना के अधीन गरम बस्ती से डिमा नदी से बरामद उक्त व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान समेल खारिया आयु (58) के रूप में हुई है। बताया गया है कि यह व्यक्ति कालचीनी प्रखंड के गंगुटिया चाय बागान के चर्च लाइन इलाके का रहने वाला था। ज्ञात हो कि पिछले रविवार को गाय चराने के दौरान यह व्यक्ति गंगुटिया नदी पार करते समय नदी में बह गया था जिसके बाद से ही वह लापता हो गया था । इधर मंगलवार की रात डिमा नदी में उसका शव तैरता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस सूचना पाकर शव को बरामद कर कालचीनी थाने ले आई। कालचीनी थाना की पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेज दिया गया है।