आजादी की 75 वीं वर्षगांठ यानी अमृत महोत्सव का पालन करते हुए आज कार्यक्रम आयोजित कर आजादी के लिए शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार को सम्मानित किया गया
देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ यानी अमृत महोत्सव का पालन करते हुए विभिन्न जगहों में लगातार कार्यक्रम आयोजन किए जा रहे हैं। इधर इसी कड़ी में अलीपुरद्वार आरपीएफ ए.पी.डी.जे के पहल में भी लगातार विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इधर आज इसी कड़ी में आज अलीपुरद्वार आरपीएफ ए.पी.डी.जे के आयोजन में अलीपुरद्वार जंक्शन रेलवे हाई स्कूल में कार्यक्रम कर देश की आजादी के लिए शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानी के परिवार को आज सम्मानित किया गया है।
अलीपुरद्वार जंक्शन के प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया आज़ादी का अमृत महोत्सव का पालन करते हुए देश की आजादी के लिए शहीद हुवे वीर सुपुत्र के परिवार को इस अवसर में सम्मानित किया गया है।
उन्होंने कहा कि आज ऐसे कुल 21 स्वतन्त्रता सेनानी के परिवार को इस जगह आमंत्रित किया गया था जिसमे अलीपुरद्वार जिला के 7, वहीं जलपाईगुड़ी जिला , कूचबिहार जिला , धुबरी आसाम आदि के 14 सेनानी के परिवार शामिल थे।
उन्होंने कहा कि देश के आजादी के लिए शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानी के परिवार को इस जगह इस अवसर में सम्मान सरूप साल , सम्मान पत्र और फूल देकर सम्मानित किया गया है।उन्होंने कहा कि इस अवसर में इस जगह डी.आर.एम डी के सिंह , ए.एस.सी.रे.सु.बल डी के चौधरी आदि उपस्थित थे ।