पिकअप वैन में करंट आ जाने से जलपेश जा रहे कावंरिये भयानक हादसे का शिकार हुए
जलपेश जा रहे यात्रियों की गाड़ी में शाट सर्किट हो जाने से दस कावंरियों की मौत हो गई है । इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल छा गया है । पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार रात करीब 12 बजे मेखलीगंज थाना क्षेत्र के धरला पुल इलाके में यह घटना घटी है । जानकारी के अनुसार एक पिकअप मे सवार होकर जलपेश जा रहे यात्रियों वाली पिकअप वैन में अचानक करंट लग जाता है । हालांकि प्रथामिक जांच से लग रहा है कि यह हादसा (डीजे सिस्टम) की वायरिंग के कारण हो सकता है जो वाहन के पिछले हिस्से में लगा था। हालाकि अभी तक यह जांच का विषय बना हुआ ।
बताया गया है कि इस हादसे में 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनमें अधिकांश को चेंगराबांदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया था जहाँ से 16 लोगो को बेहतर इलाज के लिए जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल रेफर कर दिए जाने की जानकारी मिली है । इस जगह इस हादसे में चिकित्सक ने 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया है। बताया गया हैं कि सभी व्यक्ति सीतलकुची थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं । उनके परिवारों को इस दुखद घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।
इधर पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और घटना की जांच आरम्भ कर दी है। इधर हालांकि घटना के बाद चालक के फरार हो जाने की जानकारी मिली है। इस जगह मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। पुलिस राहत और किसी भी आवश्यक सहायता के लिए कार्य कर रही है ।