सिलीगुड़ी से काठमांडू नेपाल तक आरंभ हुई बस सेवा!
![]() |
SIliguri Nepal Bus Service |
भारत के सिलीगुड़ी से काठमांडू
(नेपाल) जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई हैं।
सिलीगुड़ी से काठमांडू के लिए आज से 41 सीटर फुली रेक्लाइनर पैसेंजर सिटिंग क्लास बस को पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री श्री फिरहंद हाकिम के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया हैं।
बताया गया हैं कि इस बस को काठमांडू पहुँचने में लगभग 15 से 16 घंटे का समय लग सकता हैं ।
बस यात्री को चाय नाश्ता का भी हैं इंतजार
![]() |
Nepal siliguri bus |
बस में प्रतेक यात्री का किराया 1500 रुपये (पंद्रह सौ मात्र) है, इसमें चाय नाश्ता के साथ ही रात के खाने का भी वेवस्था किया जाएगा।
इस बस को कुल तीन स्थानों पर ठहराव रखे जाने की भी बात कही गई हैं।
इधर सिलीगुड़ी से नेपाल के काठमांडू के बीच इस बस सेवा के आरंभ होने से लोगो ने खुशी जाहिर की हैं।
इस बस में यात्री को यात्रा के दौरान बस के अंदर बेहतर सुविधाएं दिया जा सके इस पर विशेष ध्यान दिए जाने की बात कही गई है।