चाय बागान की बेटी ने पास की चार्टर्ड अकाउंट की परीक्षा
मेहनत एवं लगन से यदि पढ़ाई की जाए तो सफलता अवश्य कदम चूमती है। यह कथन चाय बागान की बेटी सोनी कुमारी झा ने साबित कर दिखाया है। सोनी कुमारी झा ने इस वर्ष चार्टर्ड अकाउंट की परीक्षा पास की है। उनके इस सफलता से परिवार के लोग काफी खुश है। डुआर्स की कालचीनी प्रखंड की निमतीझोड़ा चाय बागान निवासी सोनी कुमारी झा ने अपनी 12वीं की परीक्षा अलीपुरद्वार के स्टेपिंग स्टोन मॉडल स्कूल से उतीर्ण करने के पश्चात कोलकाता से बी. काम. ऑनर्स की परीक्षा अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने के बाद सी ए. की तैयारी करने में जुट गई।
पिता संजय कुमार झा निमतीझोड़ा चाय बागान में वर्कर के रूप में कार्यरत है।
सोनी कुमारी झा के पिता संजय कुमार झा निमतीझोड़ा चाय बागान में वर्कर के रूप में कार्यरत है। चाय बागान इलाके से अपनी कठिन मेहनत के बलबूते पर सोनी कुमारी के झा ने चार्टर्ड अकाउंट की परीक्षा पंद्रह अच्छे अंक से उत्तीर्ण करके एक चुना मिसाल कायम की है। सोनी चुना कुमारी झा के पिता संजय कुमार चौध झा ने बताया कि उनकी बेटी की सफलता से हमलोग काफी खुश है। बचपन से ही उनकी बेटी पढ़ाई में काफी मेघावी रही है। उनका बेटा भी ग्रामीण बैंक में पी.ओ. के पद पर कार्यरत है।