भारत और भूटान के अधिकारियों के बीच बैठक कर ट्रैफिक संबंधित नये नियम बनाए गए
भारत और भूटान के अधिकारियों के बीच ट्रैफिक संबंधित विषय को लेकर एक बैठक आज जयगांव के जेडीए कार्यालय में किया गया था। इस जगह इस बैठक में जेडीए के ए.ई.ओ भुसेन शेरपा , एसएसबी अधिकारी हर्षित रत्ना , पुलिस विभाग के एस.डी.पी.ओ एलटी भूटिया , कस्टम अधिकारी , भूटान के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
इस नियम में अब भूटान के फुन्टशाॅलिंग मेन गेट नम्बर एक और 2 से आवाजाही करने वाले माल वाहन को अब जयगांव से 8 किलोमीटर दूर जीएसटी मोड़ से पासाका भूटान की आले गेट से आवाजाही किया जाएगा।
जेडीए के ए.ई.ओ भुसेन शेरपा ने कहा कि हाल ही में 22 सेप्टेम्बर को एक बैठक दोनों देश के अधिकारियों के बीच हुवा था जिसमे भूटान में भारत के रास्ते आवाजाही करने वाले वाहनों को लेकर नियम में कुछ परिवर्तन करने को लेकर एक अपील किया गया था। उन्होंने कहा कि आज उसी अपील के बाद बैठक कर वाहनों के भूटान में आवाजाही को लेकर नए नियम बनाया गया हैं। उन्होंने कहा कि इस नियम में अब भूटान के फुन्टशाॅलिंग मेन गेट नम्बर एक और 2 से आवाजाही करने वाले माल वाहन को अब जयगांव से 8 किलोमीटर दूर जीएसटी मोड़ से पासाका भूटान की आले गेट से आवाजाही किया जाएगा। इसी तरह भूटान के फुन्टशाॅलिंग शहर में जाने वाले ट्रक जिसमे टेल टैंकर भी शामिल हैं उन्हें भी वापस आले गेट से ही बाहर आना होगा। इसी तरह भूटान के दूसरे जिला जैसे गेलेफु , संदरूप जोनखर , नग्नलम , सामची आदि जगहों से आने वाले वाहनों भी अब फुन्टशाॅलिंग मेन गेट के बजाय आले गेट से ही प्रवेश करेंगे।
जेडीए के ए.ई.ओ भुसेन शेरपा ने बताया कि भूटान के फुन्टशाॅलिंग में प्रवेश करने वाले बोल्डर ट्रक के नियम में भी परिवर्तन करते हुवे सुबह 7 बजे के बजाए 9 से 11 बजे किया जा रहा है। उन्होंने कहा की इस नए नियम से जयगांव में होने वाले ट्रैफिक जाम में काफी हद तक कमी आएगा।
उन्होंने कहा कि हालांकि फुन्टशाॅलिंग मेन गेट से छोटी वाहन और यात्री बसों को आवाजीही करने के नियम रखा गया हैं। उन्होंने कहा की इसी तरह भूटान के फुन्टशाॅलिंग में प्रवेश करने वाले बोल्डर ट्रक के नियम में भी परिवर्तन करते हुवे सुबह 7 बजे के बजाए 9 से 11 बजे किया जा रहा है। उन्होंने कहा की इस नए नियम से जयगांव में होने वाले ट्रैफिक जाम से काफी हद तक कमी आएगा। उन्होंने कहा कि यह नियम अगले आदेश तक जारी रहेगा और भविष्य में अगर कोई परिवर्तन किया जाएगा तो इसकी जानकारी साझा की जाएगी ।