कालचीनी में शनिवार को आगजनी में नुकसान हुए 21 परिवार को बंगला आवास योजना के तहत घर देने का कार्य किया जाएगा
कालचीनी के मोदी लाइन इलाके में शनिवार हुए आगजनी में नुकसान हुए 21 परिवार को बंगला आवास योजना के तहत घर देने का कार्य किया जाएगा उक्त बातें आज कालचीनी तृणमूल कार्यालय में एक पत्रकार सम्मेलन कर तृणमूल के कालचीनी ब्लॉक सभापति बिरेंदर बारा के द्वारा कहा गया है। बिरेंदर बारा ने कहा कि शनिवार जब आगजनी हुवा तभी कुछ समय में हम सब साथ ही कालचीनी के बीडीओ वहाँ पहुँच गए थे और जब तक आग पूरी तरह से काबू में नहीं आया तब तक वहीं रह कर हर सम्भव मदद दिया जा रहा था।
कालचीनी ब्लॉक सभापति बिरेंदर बारा ने बताया कि घटना के बाद रिपोर्ट तैयार कर भेजा गया है और प्रयास किया जा रहा है कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मकान मिल सके ।
उन्होंने कहा कि अगले दिन पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें कपड़ा, राशन साथ ही टीना आदि दिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद रिपोर्ट तैयार कर भेजा गया है और प्रयास किया जा रहा है कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मकान मिल सके । उन्होंने कहा कि जब तक इनके मकान की व्यवस्था नहीं होती तब तक यह लोग अपने मूल स्थान पर रह सकें इसको लेकर भी व्यवस्था किया जा रहा है।